हल्द्वानीः पीजी की सीटें बढ़ाने के लिए एनएमसी की टीम ने परखीं मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाएं

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। राष्ट्रीय मेडिकल आयोग (एनएमसी) ने आठ विभागों में परास्नातक (पीजी) सीटों की नवीनीकरण के लिए डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का निरीक्षण किया। एनएमसी ने विभिन्न संकायों के सदस्यों के प्रमाण पत्र व विभागीय व्यवस्थाओं की पड़ताल की।

गुरुवार को एनएमसी की आठ सदस्यीय टीम रामपुर रोड स्थित मेडिकल कॉलेज पहुंची। टीम ने जनरल सर्जरी विभाग, लाईब्रेरी, टीचिंग कक्ष, संकाय सदस्यों के बैठने के कक्ष, विभाग का सेमिनार कक्ष, डेमोस्ट्रेशन आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने एक के बाद एक आठ विभागों में जाकर व्यवस्थाएं परखीं। इसके अलावा विद्यार्थियों के पठन-पाठन का भी इंतजाम जांचा। फिर टीम ने सभी विभागों से संबंधित संकाय सदस्यों के प्रमाण पत्रों की गहनता से जांच की। 

यह भी पढ़ें- हल्द्वानीः 2022 का मामला, 2023 में कार्रवाई, इंश्योरेंस में गड़बड़ी तो वाहन स्वामियों को नोटिस

प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि उम्मीद है कि एनएमसी से सीटें बढ़ाने के लिए हरी झंडी मिल सकती है। इससे राज्य में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी पूरी होगी। इसका लाभ सिर्फ हल्द्वानी नहीं वरन कुमाऊं के रोगियों को भी मिलेगा। 

एनएमसी टीम में ये थे शामिल 
जोधपुर के डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज की कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की प्रो. डॉ सुमन भंसाली, हरियाणा के एसएचकेएम राजकीय मेडिकल कॉलेज के एनॉटमी विभाग की प्रो. डॉ नीतू अरोरा, पीजीआईएमएस रोहतक के फॉरेंसिक विभाग के प्रो. डॉ सुरेश कुमार, शिमला के आईजीएमसी के एनस्थिसिया विभाग की प्रो. डॉ ज्योति पठानिया, राजकीय मेडिकल कॉलेज खंडवा के माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग के प्रो. डॉ अमित अशोक रंगारी, बीपीएस राजकीय मेडिकल कॉलेज सोनीपत के पैथोलॉजी विभाग की प्रो. डॉ स्वरनकौर सलूजा, एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर के फार्माकॉलोजी विभाग की प्रो. डॉ लोकेंद्र शर्मा, कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज करनाल के जनरल सर्जरी विभाग के प्रो. डॉ निवेश अग्रवाल शामिल थे। 

संबंधित समाचार