अयोध्या: होली खेले रघुवीरा.. पर झूमे संत व मुस्लिम समुदाय के लोग

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या में साधु-संतों के रंगों की होली का आगाज हो गया है। गुरुवार को रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के आवास गोपाल धाम पर सौहार्द की होली मनाई गई, जिसमें साधु-संतों के साथ मुस्लिम समुदाय के लोग भी शामिल हुए। होली खेले रघुवीरा अवध में... गीत पर साधु संत और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एकजुट होकर जमकर होली खेली और ठुमके भी लगाए। 

HOLI
अयोध्या-गोपाल धाम पर होली खेलते रामलला के मुख्य पुजारी व बाबरी मस्जिद विवाद के पक्षकार इकबाल व अन्य।

 

आचार्य सत्येंद्र दास ने बाबरी मस्जिद विवाद के पक्षकार इकबाल अंसारी को अबीर गुलाल लगाकर गले मिले और बधाई भी दी। इस दौरान महंत सत्येंद्र दास वेदांती भी मौजूद रहे। आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि सौहार्द की होली खेली है। इसमें हिंदू-मुसलमानों ने एक दूसरे को रंग लगाया। यही संदेशपूरी दुनिया को देने का प्रयास किया गया है। 

हम लोग साथ मनाते हैं होली: इकबाल अंसारी 
बाबरी पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने कहा कि अयोध्या धर्म की नगरी है। यहां हिंदू,मुस्लिम, सिख ईसाई सभी धर्मों के लोग रहते हैं। हर जाति के देवी-देवता यहां विराजमान हैं। अयोध्या में हिंदू-मुसलमानों का एक सौहार्द रहा है। इसी सौहार्द को लेकर होली खेली गई है। यह हमारी पुरानी परंपरा है कि हम लोग होली एक साथ मिलकर मनाते हैं।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: दीवार तोड़कर बन रहा अवैध कॉम्पलेक्स सील

संबंधित समाचार