बरेली: होली से पहले मिलावटखोरी पर लगाम कसने को चल रहा अभियान, FSDA ने 10 प्रतिष्ठानों से लिए 25 नमूने
बरेली, अमृत विचार। होली के मौके पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग का अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को शहर से लेकर देहात तक विभाग की टीमों ने 10 प्रतिष्ठानों पर छापे मारे। यहां से खाद्य पदार्थों के कुल 25 नमूने लिए गए, जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया है।
एफएसडीए की टीम ने इंतखाब ट्रेडर्स शीशगढ़ में रिफाइंड सोयाबीन आयल और अलरजा ट्रेडर्स से सरसों के तेल का एक-एक नमूना, चंदन स्वीट्स मीरगंज से जलेबी का एक नमूना, प्रेमनगर स्थित वी-मार्ट से सोनपापड़ी, मिक्सड ड्राइफ्रूट व नमकीन का एक-एक नमूना, रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट सुर्खा छावनी से नमकीन, मुनक्का, मिश्री दाना, अजवाईन खारी, अपलम पापड़ और शकरिया प्रसाद शुगर का एक-एक नमूना लिया। जया जनरल स्टोर ग्रीन पार्क हरुनगला से घी का एक नमूना, संतोष पतंजलि स्टोर जोगी नवादा से बेसन व पिसी हल्दी का एक-एक नमूना, 7 हैवेन, बांके बिहारी इंटरप्राइजेज आनंद विहार कालोनी से कैशू नट व मिस्टर रसगुल्ला मखाना का एक-एक नमूना, मुस्तकीम कन्फैक्शनरी आंवला से सुपर एव-1 नमकीन का एक नमूना, लोधी कोल्ड स्टोरेज एंड आईस फैक्ट्री के कलेक्शन वाहन पर देवचरा बाजार से दूध का एक नमूना, बिग बास्केट बुखारा रोड से मसाला सेब, टीपू पनीर, सूजी, आर्गेनिक हल्दी, मूंगफली के दाने व मक्के के आटा के नमूने लिये। सहायक आयुक्त खाद्य धर्मराज मिश्र ने बताया कि सैंपलों को जांच के लिए लखनऊ की लैब भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
लोगों की तबीयत बिगड़ने पर जागा एफएसडीए
शीशगढ़ क्षेत्र के गांव भौता में हवन पूजन के बाद हुए भोज में खाना खाने से कई लोगों की हालत बिगड़ गई थी। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की थी, जिसे अमृत विचार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर छपने के बाद प्रशासन हरकत में आया और गुरुवार को खाद्य विभाग की टीम ने शीशगढ़ पहुंचकर दुकानों पर छापेमारी कर सैंपल लिए। कई व्यापारी दुकान बंद करके भाग निकले। टीम ने दो दुकानों पर छापा मारा। फूड इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने बताया कस्बे में इंतजार अहमद व इंतखाब अहमद की दुकान पर फर्स्ट चॉइस रिफाइंड का नमूना ले लिया है। दुकान पर रखी 2 पेटी सीज कर दी गई हैं। पीड़ित ने जिस दुकान की शिकायत की गई थी वहां जांच की लेकिन कुछ नहीं मिला।
ये भी पढ़ें- बरेली: बीडीए के खजाने में इजाफा, रामगंगा नगर में 29 भूखंड 35 करोड़ में हुए नीलाम
