बहराइच: आठ माह से रसोइयों को नहीं मिला मानदेय, कैसे मनेगी होली

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच। जिले के विभिन्न विद्यालयों में तैनात रसोइयों को जून माह से अभी तक मानदेय नहीं मिला है। ऐसे में रसोइयों और उनके परिवार का होली कैसे मनेगा। इसको लेकर सभी ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया। सभी ने डीएम को ज्ञापन देकर होली से पूर्व मानदेय दिलाने की मांग की।

शहर के कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय रसोइया वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले रसोइया एकत्रित हुईं। यहां पर सभी ने बकाया मानदेय दिलाने की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रांतीय संयुक्त सचिव संजू तिवारी ने बताया कि जून 2022 से फरवरी तक का मानदेय नहीं मिला है। आठ माह का मानदेय न मिलने से परिवार का खर्च नहीं चल पा रहा है।

वेतन न मिलने से उन सभी की होली फीकी रहेगी। सभी ने कलेक्ट्रेट से डीएम कार्यालय तक प्रदर्शन किया। इसके बाद डीएम को ज्ञापन देकर वेतन दिलाए जाने की मांग की। इस दौरान जिलाध्यक्ष मीना देवी, रात रानी, सीता, माया, जगन्नाथ, ज्ञानमती, गीता, भानमती, राम कली, सुगरा देवी समेत अन्य शामिल रहे।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक लापता, परिजनों ने दी तहरीर

संबंधित समाचार