हरिद्वार: जिलाधिकारी ने लगाई सहारा इंडिया की जमीन खरीदी पर रोक

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

हरिद्वार, अमृत विचार। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने बहादराबाद स्थित सहारा इंडिया कंपनी की जमीन के क्रय-विक्रय पर रोक लगा दी है। कंपनी पर निवेशकों को गुमराह करने का आरोप लगाया गया है, बजाय इसके कि उन्हें अदालत द्वारा भुगतान करने का आदेश दिया गया था।

शासन में की गई निवेशकों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने यह कार्रवाई की है। बहादराबाद इलाके में रियल एस्टेट में करोड़ों रुपये का निवेश करने वाली सहारा इंडिया कंपनी के पास करीब 550 हेक्टेयर जमीन है। कंपनी की ओर से उसकी कई अनुषंगी कंपनियों में निवेशकों द्वारा करोड़ों रुपये का निवेश किया जा चुका है, लेकिन निवेशकों की ओर से सरकार ने कंपनी पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत की है। 

आरोप है कि तय समय पूरा होने के बाद भी निवेशक द्वारा कंपनी में जमा राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है और उन्हें गुमराह कर उनका पैसा हड़पने का प्रयास किया जा रहा है। आरोप है कि कंपनी के अधिकारी निवेशकों से ली गई जमीन औने-पौने दामों पर बेचकर भागने की कोशिश कर रहे हैं। 

निवेशकों ने दस्तावेज मुहैया कराये हैं जिससे पता चलता है कि जिलाधिकारी द्वारा जमीन की खरीद-बिक्री पर रोक लगाने के आदेश जारी किये गये हैं। इससे कंपनी की जमीन खरीदकर प्लॉटिंग करने की योजना बना रहे प्रॉपर्टी डीलरों में हड़कंप मच गया है।