NIA ने जम्मू-कश्मीर में हिजबुल के कमांडर आतंकी बासित अहमद की संपत्ति की कुर्क

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

सोपोर। एनआईए ने आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बासित अहमद रेशी की सोपोर (जम्मू-कश्मीर) स्थित संपत्ति कुर्क की है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हाल ही में यूएपीए के तहत बासित को आतंकवादी घोषित किया था। एनआईए ने कंधार (अफगानिस्तान) में दिसंबर-1999 में एअर इंडिया के विमान हाईजैक से जुड़े आतंकी मुश्ताक अहमद ज़रगर की संपत्ति गुरुवार को ज़ब्त की थी।

यह भी पढ़ें- कोनराड संगमा ने किया मेघालय में नई सरकार बनाने का दावा

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने लगातार दूसरे दिन आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को NIA ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में हिज्ब-उल-मुजाहिदीन के आतंकवादी बासित रेशी की संपत्ति जब्त की है। बता दें कि गुरुवार को भी NIA ने आतंकी मुश्ताक जरगर की संपत्ति जब्त की थी।

NIA की कार्रवाई तब हुई जब गृह मंत्रालय (एमएचए) ने बासित रेशी को UAPA के तहत आतंकवादी घोषित किया, जो उग्रवादी गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए एक कठोर अधिनियम है। बता दें कि आतंकी बासित रेशी फिलहाल पाकिस्तान में छिपा हुआ है।

गृह मंत्रालय के अनुसार, बासित अहमद रेशी आतंकवादी संगठन हिज्ब-उल-मुजाहिदीन का सदस्य है और जम्मू-कश्मीर में टार्गेट किलिंग समेत देश के खिलाफ अन्य गतिविधियों में शामिल था। NIA का दावा है कि बासित रेशी ने 18 अगस्त, 2015 को तुजर शेरिफ में एक पुलिस गार्ड पोस्ट पर हमले की योजना बनाई थी और उसे अंजाम दिया था। हमले में एक पुलिसकर्मी और एक नागरिक मारे गए थे।

यह भी पढ़ें- PM मोदी ने जतायी NPP के साथ मिलकर काम करना जारी रखने की इच्छा

संबंधित समाचार