गरमपानी: आखिर किसकी शह पर हो रहा रसोई गैस का काला कारोबार 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

रह रह कर उठ रहा सवाल आखिर कौन है तस्करों का सरगना

धड़ल्ले से हो रही कालाबाजारी से उठ रहे गंभीर सवाल कौन है वो जो सरकार व उपभोक्ताओं को लगा रहा चपत

गरमपानी, अमृत विचार। रसोई गैस की कालाबाजारी किसकी शह पर जोर पकड़ रही है यह गंभीर सवाल खड़ा होता रहा है। रह-रह कर सवाल उठ रहा है की आखिरकार तस्करों का सरगना कौन है जो पुलिस प्रशासन को सीधी चुनौती देने पर आमादा है।

वो कौन है जो सरकार व उपभोक्ताओं को चपत लगा रहा है। ऐसे तमाम गंभीर सवाल क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए हैं। पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे रसोई गैस की कालाबाजारी का धंधा जोरों पर है बावजूद जिम्मेदार चुप्पी साधे बैठे हैं।

धड़ल्ले से रसोई गैस की कालाबाजारी से सरकार व उपभोक्ताओं को चपत लगाई जा रही है बावजूद तस्कर खुलेआम चुनौती देने पर आमादा है। औने पौने दामों पर सिलेंडर खरिद ऊंचे दामों पर बिर्कि कर कालाबाजारी चरम पर पहुंच चुकी है।

अल्मोड़ा हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर खैरना, लोहाली व आसपास खुलेआम काला कारोबार किया जा रहा है बावजूद जिम्मेदार अनदेखी पर आमादा है। रसोई गैस की कालाबाजारी से जुडे़ तस्करों पर कार्रवाई न होने से तमाम गंभीर सवाल खडे़ होते जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: एसटीएच में एमआरआई के लिए एक माह का इंतजार
 

संबंधित समाचार