शाहजहांपुर: लापता किशोर का शव पेट्रोल पंप के सामने सड़क पर मिला, हत्या की आशंका

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार।  घर से निकले लापता किशोर का शव निगोही रोड पर पेट्रोल पंप के सामने सड़क पर मिला है। उसके सिर व पीट में चोट के निशान है। किसी व्यक्त की फोन आया था। फोन आने के पांच मिनट बाद घर से निकल गया था। जिस नंबर काल से आई थी, वह मोबाइल स्वीच आफ है। परिजनों ने हत्या की आशंक जताई है।

निगोही थाना क्षेत्र के गांव पिपरिया खुशहाली निवासी वीरपाल का 16 वर्षीय बेटा अनुज कुमार रात दस बजे घर पर था। उसके मोबाइल पर तीन बार काल आई। उसकी भाभी ने फोन उठाया और काट दिया। चौथी बार फिर फोन आया और अनुज की भाभी ने फोन उठाकर बात की। उसने फोन पर कहा कि अनुज से बात  करा दो। अनुज ने फोन पर बात की और फोन भाभी को दे दिया। उसने भाभी से कहा कि अभी आ रहे है। वह देर रात घर वापस नहीं लौटा तो परिवार वालों को चिंता हुई। 

मनोज ने परिवार वालों के साथ भाई की तलाश की। लेकिन उसका पता नहीं चला। मनोज लापता भाई अनुज की सूचना देने सुबह 10 बजे थाने पर गया। पुलिस ने उसे बताया कि रात एक बजे निगोही रोड पर पिपरिया गांव में पेट्रोल पंप के सामने सड़क के किनारे एक अज्ञात युवक घायल अवस्था में मिला था और उसे अस्पताल पहुंचा दिया गया था। परिवार वाले जिला अस्पताल पहुंचे और ट्रामा सेंटर के डाक्टर ने बताया कि एक शव मोर्चरी में रखा हुआ, जाकर देख ले। 

मनोज ने शव को देखा तो उसके भाई अनुज का शव था। उसके सिर व पीट में चोट के निशान थे। उन्होंने बताया कि जिस नंबर से काल आई थी, वह मोबाइल स्वीचआफ है। परिवार वालों ने हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे है। पुलिस ने मोबाइल को कब्जे में ले लिया और काल डिटेल निकलवाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वह पांच भाइयों में तीसरे नंबर का था।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: 50 रुपये बढ़ने पर गैस सिलेंडर को दी श्रद्धांजलि, चूल्हे में लकड़ी जलाकर कांग्रेसियों ने किया विरोध

संबंधित समाचार