खटीमा: अज्ञात वाहन ने महिला को मारी टक्कर, मौत
होली की तैयारियों में जुटे परिजनों में पसरा मातम
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया
खटीमा, अमृत विचार। नगर के पीलीभीत रोड पर तीन नंबर भुजिया के पास गुरुवार देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई।
सूचना मिलते ही होली की तैयारियों में जुटे परिजनों में कोहराम मच गया। महिला की पुत्री व पुत्र की मई में सितारगंज से शादी होनी थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस के अनुसार नगर के भुजिया नंबर तीन निवासी कमला देवी (50) पत्नी रामाधार प्रसाद देर शाम को किसी परिचित के घर से दूध लेकर पैदल ही आर रही थी। इस दौरान वाहन ने टक्कर मार दी।
आसपास के लोगों ने उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम हाउस के बाहर शोकाकुल परिजनों का जमावड़ा लगा रहा। मृतक महिला के देवर प्रमोद भारती ने बताया कि महिला के परिवार में पति रामधार प्रसाद, बड़ी पुत्री 28 वर्षीय नीतू, पुत्र प्रदीप, रवींद्र कुमार, कन्हैया, शैलेश कुमार हैं।
