किच्छाः मंडी समिति परिसर में मिला युवक का शव, क्षेत्र में सनसनी
किच्छा, अमृत विचार। कृषि उत्पादन मंडी समिति के परिसर में टीन शेड में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। व्यापारियों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की।
पुलिस ने मृतक की पहचान यूपी के जिला एटा के थाना पिदौरा के कलुआ नगला, पोस्ट मारेड़ा का निवासी है जो वर्तमान में नई मंडी, किच्छा निवासी 37 वर्षीय गजेंद्र सिंह पुत्र स्व. शालिग्राम के रूप में की।
मृतक के परिजनों ने बताया कि गजेंद्र सिंह शराब पीने का आदी था। परिजनों ने मृतक की किसी भी प्रकार की दुश्मनी होने से इंकार कर दिया। शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानीः परिवहन निगम चालक परिचालकों को मिलेगा प्रोत्साहन राशि का लाभ
