VIDEO : कौओं का राजा है यह शख्स, एक ही आवाज पर आसमान में उमड़ जाता पक्षियों का सैलाब

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

Viral Video : सोशल मीडिया के बढ़ते चलने के साथ ही लोगों के बीच छुपे टैलेंट को दिखाने का एक शानदार मंच मिल गया है। यही वजह है कि आजकल सोशल मीडिया की मदद से लोग आसानी से दुनिया के कोने-कोने तक अपना टैलेंट पहुंचा रहे हैं। इसी कड़ी में एक शख्स का वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है, जो कौओं (Crow) की आवाज की नकल उतारता हुआ दिखाई दे रहा है। 

शख्स कौए की आवाज की नकल कर पक्षियों (Birds) को बुलाता है और देखते ही देखते कुछ ही देर में आसमान में पक्षियों का सैलाब उमड़ पड़ता है। शख्स की इस अद्भुत प्रतिभा को देखकर लोग उससे खासा प्रभावित नजर आ रहे हैं।

यह वीडियो मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का बताया जा रहा है, जहां अक्कू नाम का एक शख्स अपनी आवाज से एक बार में कई कौओं की फौज इकट्ठा कर देता है। यहां के कुछ लोगों का दावा है कि, अक्कू भाई नाम का एक शख्स कांव-कांव की आवाज निकालकर एक साथ कई कौओं को जमा कर सकता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे यह शख्स कुछ ही मिनटों में अपनी आवाज के बल पर कई कौवों की भीड़ जुटा लेता है।

ये भी पढ़ें : Xylophagia : 23 साल से टॉयलेट पेपर खा कर जिंदा है ये महिला, अब वजह भी जान लीजिए

संबंधित समाचार