उमेश पाल हत्याकांड: अतीक अहमद से एक करोड़ की रंगदारी-डेढ़ बीघा जमीन का चल रहा था विवाद
प्रयागराज, अमृत विचार। उमेश पाल हत्याकांड मामले में नया खुलासा सामने आया है। पुलिस के मुताबिक उमेश की हत्या एक करोड़ की रंगदारी और डेढ़ बीघा जमीन के लिए भी किये जाने की आशंका है। हालाँकि प्रकरण की जांच पुलिस कर रही है। बतादें कि हत्याकांड के मामले में जिस गुड्डु मुस्लिम को आरोपी बताया गया है उसके खिलाफ 24 अगस्त 2022 में उमेश ने एफआईआर दर्ज कराई थी। मामला जमीन से जुड़ा था। उमेश से ही उसकी खरीदी जमीन पर कब्जा पाने के लिए एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। पुलिस इस बात को उमेश हत्याकांड की मुख्य वजह मान रही है।
पुलिस के अनुसार अतीक अहमद के गुर्गों ने उमेश से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी, जिसे देने से उमेश ने मना कर दिया था। अतीक के जिन गुर्गों के नाम उमेश पाल हत्या कांड में लिखाए गए हैं उन्हीं के नाम उमेश पाल की रंगदारी में दर्ज कराई गई एफआईआर में भी शामिल थे।
ये भी पढ़ें -उमेश पाल हत्याकांड: अतीक के बेटे अली को नैनी सेंट्रल जेल से किया जा सकता है शिफ्ट
