अयोध्या: रामपथ पर पहले चरण में दौड़ेंगी पांच इलेक्ट्रिक बसें, प्रदेश सरकार ने दी मंजूरी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। रामपथ पर इलेक्ट्रिक बसों को चलाए जाने की मंजूरी प्रदेश सरकार ने दे दी है। पहले चरण में नया घाट से लेकर सआदतगंज तक 13 किलोमीटर में 5 बसों को चलाने की अनुमति मिली है। अयोध्या में रामपथ का निर्माण प्रगति पर है। नयाघाट से सआदतगंज तक 20 मीटर, 30 मीटर और 41 मीटर की तीन अलग-अलग सड़क को तैयार करने के लिए चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। सड़क निर्माण की प्रक्रिया को भी शुरू किया जा चुका है। 

कुछ ही दिनों में बस स्टॉप बनाए जाने का कार्य भी शुरू हो जाएगा। अयोध्या धाम में नया घाट, सब्जी मंडी चौराहा, श्री राम हॉस्पिटल, टेढ़ी बाजार और रानोपाली क्षेत्र को विशेष व्यवस्था युक्त बनाए जाने की तैयारी की जा रही है। शहर में सहादतगंज तक नौ स्थानों पर बस स्टाप का निर्माण किया जाएगा। बस स्टॉप पर यात्री शेड, ई-टॉयलेट, पेयजल व आराम करने की भी सुविधा होगी। 

13 किमी में बनेंगे 28 बस स्टॉप 
अयोध्या मंडल आयुक्त गौरव दयाल ने बताया कि नयाघाट से सआदतगंज तक 13 किमी के अंदर सड़क के दोनों तरफ 14-14 स्थान पर बस स्टॉप बनाए जाएंगे। जहां पर यात्रियों को बस की सुविधा मिलेगी। जल्द ही प्रदेश सरकार अयोध्या को बसों को उपलब्ध कराएगा। अभी 5 बसें भेजने की तैयारी चल रही है और भी बसें उपलब्ध कराने की मांग की गई है। यात्रियों के आवागमन पर मंथन करने के बाद उपलब्धता को पूरा करने का निर्देश शासन द्वारा दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ की जमानत याचिका इलाहाबाद High Court ने की खारिज

संबंधित समाचार