कासगंज: अनियंत्रित डीसीएम ने राहगीर रौंदा, एक मौत, तीन घायल

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

घायल गंभीर में हालत जिला अस्पताल रेफर, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

कासगंज/ सोरोंजी। अमृत विचार: कोतवाली क्षेत्र में शनिवार देर रात अनियंत्रित डीसीएम  ने चार राहगीरों को रौंद दिया, जिनमे से एक की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हुए हैं। घायलों को गंभीर हालत में स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले में डीसीएम चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है।

ये भी पढ़ें - कासगंज: नया इतिहास रचने जा रही भगवान वराह की धरा, योग सिखाएंगे बाबा रामदेव

जिला लखीमपुर खीरी के थाना पुल विहाना के गांव हाजू कुशवाह निवासी अमित  पुत्र मोतीलाल, सतेंद्र पुत्र राज कुमार, वीरपाल पुत्र हरिद्वारी एवं गांव हाजी पुरवा निवासी रिंकू पुत्र इतवारी लाल कस्बा सोरोंजी में रहकर मजदूरी करते हैं। शनिवार रात लगभग 10 बजे चारों साथी ढाबा से खाना खाकर पैदल लौट रहे थे।

कोतवाली क्षेत्र के गांव होड़लपुर के निकट सोरों कासगंज मार्ग पर कासगंज की ओर से सोरों की तरफ जा रहे डीसीएम वाहन का चालक वाहन से नियंत्रण को बैठा और राह चलते चारो मजदूरों को रौंद डाला, जिससे मजदूर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने घायल रिंकू को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटना की जानकारी मृतक और घायलों के परिजनों को भेजी। सूचना मिलने पर परिवार के लोग जिला अस्पताल पहुंच गए थे। रिंकू के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। इंस्पेक्टर हरिभल्लभ शर्मा ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले में डीसीएम वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें - Mock Drill : कासगंज में भूकंप !, रहना होगा सतर्क, NDRF की टीम अलर्ट

संबंधित समाचार