Mock Drill : कासगंज में भूकंप !, रहना होगा सतर्क, NDRF की टीम अलर्ट
भूकम्प इमरजेंसी संयुक्त मॉक एक्सरसाइज के लिए कासगंज पहुंची एनडीआरएफ की टीम
कासगंज, अमृत विचार। जिले की सरहद से लेकर आबादी क्षेत्र तक भूकंप के लिए बेहद संवेदनशील है। यह शहर जोन 3 और 4 में शामिल है। जो भूकंप के खतरे को लेकर अलर्ट रहने के लिए संकेत देता है। इसी के चलते एनडीआरएफ की टीम अलर्ट हो गई है और यहां संवेदनशीलता को देखते हुए टीम ने भूकम्प इमरजेंसी संयुक्त मॉक एक्सरसाइज कराई है। यहां प्रयोगात्मक तरीके से टीम ने भूंकप से बचाव के कार्य किए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने एनडीआरएफ की टीम का इस एक्सरसाइज में सहयोग किया।
एनडीआरएफ की टीम गुरुवार को ही कासगंज में पहुंच गई थी। यहां डीएम हर्षिता माथुर और एसपी सौरभ दीक्षित ने गुरुवार को ही समीक्षा की और तैयारियों में पूरा सहयोग कराया। तहसील प्रशासन स्वास्थ्य विभाग, विकास विभाग की टीम भी सहयोग के लिए लगाई गई। एनडीआरएफ आठवीं बटालियन गाजियाबाद से आई टीम ने शुक्रवार दोपहर 12 बजे भूकंप इमरजेंसी संयुक्त मॉक एक्सरसाइज की शुरूआत की।
गांधीमूर्ति एवं स्टेट बैंक के पास प्रदीप पान वालों की दुकान पर यह एक्सरसाइज की गई। यहां बेहद सतर्कता बरती गई। माहौल ऐसा था कि मानों भूकंप से यहां भवन गिरे हैं और लोगों की जान को खतरा बन गया है। लोग मलबे में दबे हुए हैं। दृश्य कुछ इस तरह दिखाया गया कि मानों सच में भूंकप से हुई घटना को लेकर एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है।
जैसे ही भूकंप से भवन गिरने की जानकारी एनडीआरएफ की टीम को मिलती है तो टीम कमांडर आशीष कुमार के नेतृत्व में पूरी बटालियन बचाव के लिए दौड़ पड़ती है। फिर स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस का सहारा लिया जाता है और कुछ घायलों को मौके पर ही आपात उपचार के लिए भर्ती किया जाता है और कुछ को एंबुलेंस से अस्पताल भेज दिया जाता है।
यह भी पढ़ें- कासगंज : आंखों में मिर्ची डालकर सुनार की दुकान में लूटपाट की कोशिश, देखें Video
