कासगंज: नया इतिहास रचने जा रही भगवान वराह की धरा, योग सिखाएंगे बाबा रामदेव
कासगंज, अमृत विचार। भगवान वराह की धरा एक नया इतिहास रचने जा रही है कि सोरोंजी तीर्थ क्षेत्र में पहली बार योग गुरु बाबा रामदेव पहुंच रहे हैं। यहां वे अगले महीने तीन दिनों तक रहकर योग सिखाएंगे। उनके कार्यक्रम की सफलता को लेकर राष्ट्रीय एवं स्थानीय स्तर के पतंजलि योग समिति के पदाधिकारी जुटे हुए हैं। संभावना यह भी जताई जा रही है कि कार्यक्रम के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कासगंज पहुंच सकते हैं, वही भजन संध्या के लिए अनूप जलोटा, कन्हैया मित्तल जैसे कलाकारों के नाम भी प्रस्तावित हैं।
पतंजलि योग समिति के जिला प्रचारक डॉ. नरेश नंदन ने बताया कि आगामी 8, 9 एवं 10 अप्रैल को बाबा रामदेव कासगंज में रहेंगे। वह बारह पत्थर मैदान पर तीन दिवसीय निशुल्क योग चिकित्सा एवं ध्यान शिविर में योग से निरोग रहने के गुर बताएंगे। यहां एक लाख से अधिक लोगों के पहुंचने का अनुमान है।
उन्होंने बताया कि पहली बार ऐसा हो रहा है जब बाबा रामदेव कासगंज जिले में भगवान बराह की धारा पर पहुंच रहे हैं। तीर्थनगरी सोरों क्षेत्र में पहुंचकर कासगंज सोरों रोड स्थित बारह पत्थर मैदान पर योग सिखाएंगे। सुबह 5:30 बजे से पहला सत्र होगा। उसके बाद शाम को 3:00 बजे से योग सिखाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि योग गुरु बाबा रामदेव ने कासगंज आने का कार्यक्रम दे दिया है। यहां की जनता के लिए बहुत ही सौभाग्य का विषय है कि बाबा रामदेव उन्हें योग शिविर में योग सिखाएंगे। जिला मीडिया प्रभारी रंजीत गुप्ता का कहना है कि कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रचारको ने ताकत लगा दी है। गांव-गांव पहुंचकर पत्रक वितरित किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Mock Drill : कासगंज में भूकंप !, रहना होगा सतर्क, NDRF की टीम अलर्ट
