रुद्रपुर: होली धमाका ऑफर के नाम पर पैसे जमा करने वाली कंपनी भागी 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

दूसरे दिन भी ठगी का शिकार लोगों ने जताया आक्रोश

60 करोड़ के करीब लेकर भागने का है अंदेशा, कुमाऊं, नेपाल के अलावा यूपी में भी कंपनी का चल रहा था नेटवर्क

हल्द्वानी, अमृत विचार। आवास विकास स्थित एक चिटफंड कंपनी ने होली धमाका ऑफर के नाम पर करोड़ों की ठगी होने के खिलाफ दूसरे दिन भी सैकड़ों की तादाद में पीड़ितों ने कार्यालय पर आकर हंगामा काटा।

उनका अंदेशा है कि जिस प्रकार लोगों ने चिटफंड कंपनी जीआईसी पर अपना विश्वास जताया था। उस हिसाब से तकरीबन करोड़ों की ठगी की संभावना है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से भी जल्द कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

आवास विकास इलाके में एक ग्लोबल इंडिया सर्विस के नाम पर कार्यालय खोला था। पहले कंपनी संचालक ने 3500 रुपये जमा करने पर दो माह बाद 5500 रुपये मिलने का झांसा दिया था और कुछ पंजीकृत लोगों को पैसा भी दिया।

अचानक कुछ दिन बाद कंपनी संचालक ने होली धमाका ऑफर निकाला। इसमें 5500 रुपये जमा करने पर 3500 रुपये प्रतिदिन मिलने का भरोसा जताया। इस झांसे में आकर रुद्रपुर शहर के ही 2400 लोगों ने लाखों रुपये जमा करवा डाले, लेकिन दो दिन पहले ही कार्यालय अचानक बंद हो गया।

इसकी भनक लगते ही रविवार की सुबह दूसरे दिन भी बड़ी संख्या में लोगों ने बंद पड़े कार्यालय में पहुंचकर हंगामा काटा और मौके पर मौजूद कंपनी का स्थानीय स्तर पर संचालन कर रही महिला का घेराव किया। उनका कहना था कि झांसे में आकर तमाम लोगों ने अपने जेवर, इकट्ठा की गई धनराशि तक जमा करवा दी है।

बताया कि रुद्रपुर शहर में 2400 रजिस्ट्रेशन हुए थे। वहीं, पूरे कुमाऊं, नेपाल के अलावा यूपी में भी इस कंपनी का नेटवर्क फैला हुआ था। ऐसे में अनुमान है कि 60 करोड़ के करीब कंपनी ने लोगों को चूना लगाया है।