हल्द्वानी: दो नमूने लिए, एक डेयरी को दिया नोटिस 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। सुरक्षा विभाग ने रविवार को बनभूलपुरा, गल्लामण्डी एवं कुसुमखेड़ा आदि क्षेत्रों में निरीक्षण एवं नमूना संग्रहण अभियान चलाया।

अभियान के दौरान विभागीय एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने लाइन न. 1, आजादनगर, बनभूलपुरा क्षेत्र में स्थित दूध डेयरियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दूध के दो नमूने संग्रहित किए गये तथा एक डेयरी को खाद्य संरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा 32 में सुधार नोटिस दिया गया।

नवीन गल्ला मण्डी से दूध एवं पनीर के दो नमूने संग्रहित किये गये तथा कुसुमखेड़ा क्षेत्र से खुला पनीर, खुला खोया के दो नमूने संग्रहित किये गये। इसके अतिरिक्त रामपुर रोड से गुजिया, देवलचौड़ से बेसन लड्डू का एक नमूना संग्रहित किया गया। विभागीय टीम में अभिहित अधिकारी संजय कुमार सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश चन्द्र टम्टा तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामनगर नन्द किशोर एवं पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।