मुरादाबाद : प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा- अपराधियों और आतंकियों को संरक्षण देने वाली पार्टी है सपा

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

अपराध का खात्मा भाजपा सरकार का लक्ष्य, बौखलाहट में विपक्षी कर रहे अनर्गल प्रलाप

मुरादाबाद,अमृत विचार। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी आतंकियों और अपराधियों के साथ हमेशा खड़ी रही है। सपा शासनकाल में प्रदेश में गुंडाराज था। भाजपा अपराध और अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर रही है। इसलिए सपा नेताओं में बौखलाहट है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सोमवार को बुद्धि विहार स्थित पार्टी कार्यालय पर बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार से पूर्व की सरकारों के कार्यकाल में न्यायपालिका के केंद्र पर, धार्मिक स्थलों पर आतंकवादियों ने हमले व विस्फोट किए थे। ऐसे आतंकियों व उनका सहयोग करने वाले अपराधियों से सपा ने मुकदमा वापस लिया था। अब भाजपा सरकार अपराध के खात्मे पर लगी है तो बौखलाहट स्वाभाविक है। उन्होंने प्रयागराज की घटना को दुखद बताया। कहा कि भाजपा की संवेदना पीड़ित परिवार के साथ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि इस घटना में जो भी दोषी होंगे उन पर कठोर कार्रवाई होगी जो नजीर बनेगी। उन्होंने कहा कि प्रयागराज प्रकरण में जो भी दोषी हैं उनके घरों पर बुलडोजर भी चलेगा।

राहुल गांधी द्वारा विदेशों में जाकर भारत की छवि खराब करने और चीन को लेकर दिए बयान पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि लोकतंत्र के दमन का सबसे बड़ा काम इंदिरा गांधी के समय में हुआ था। इमरजेंसी लगा दी गई थी, हमारे नागरिक अधिकार स्थगित कर दिए थे, सभी विपक्षी दलों के नेता जेल में डाल दिए थे। पत्रकार वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान, महानगर अध्यक्ष धर्मेन्द्रनाथ मिश्रा, निमित जायसवाल, संजय ढाका, राजीव गुप्ता व राहुल सेठी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : LIC कार्यालय के बाहर कांग्रेसियों का प्रदर्शन, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

संबंधित समाचार