बरेली: महिला को दी जान से मारने की धमकी, पीड़ित ने की गिरफ्तारी की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। सुभाषनगर में एक महिला को कुछ दबंग युवकों ने जान से मारने की धमकी दी है। महिला ने इस मामले में थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत कर अपनी जान का खतरा बताते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।।

सुभाषनगर के राजीव कॉलोनी निवासी सरोज पत्नी रामपाल ने बताया कि वह अपने घर में बच्चों के साथ सो रही थी तभी रात के दो बजे के समय अचानक गालियों की तेज आवाज से उसकी आंख खुल गई। उस के दरवाजे पर कुछ युवक बोल रहे थे।

दरवाजे के बाहर खड़े युवकों ने पीड़िता से कहा कि बाहर निकल आज हम लोग तुझे निर्वस्त्र करके मारेंगे, तेरे कत्ल के बाद हमारी जमानत जल्दी हो जाएगी। महिला ने तुरन्त 112 पुलिस को फोन किया। पुलिस की गाड़ी देख कर आरोपी भाग गए। महिला ने इस मामले में आरोपियों की थाना सुभाषनगर में शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें- बरेली: इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत, परिजनों ने अस्पताल पर लगाया लापरवाही का आरोप

संबंधित समाचार