बागेश्वर: नकली रंग बेच रहे दुकानदार का किया चालान

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

बागेश्वर, अमृत विचार। बाजार में मिलावट का खेल थम नहीं रहा। बाहरी क्षेत्र के व्यापारी पहाड़ में सस्ते के नाम पर नकली खाद्य पदार्थों के साथ ही अब नकली रंग भी बेच रहे हैं। सूचना पर कोतवाल कैलाश नेगी ने दुकान से नकली रंग के कई डिब्बे बरामद कर नष्ट किए। साथ ही दुकानदार का चालान किया है। रंग काक्रोच हिट के डिब्बों में बिक रहा था। 
 

कोतवाली अंतर्गत कई दुकानदार बरेली से आकर विभिन्न स्थानों में दुकानें खोले हुए हैं, जिनकी ओर से फड़ में मसाले, फल, दाल आदि सामग्री बाजार से सस्ती कीमत में बेची जाती है। होली के चलते इनकी ओर से रंग व अबीर-गुलाल की बिक्री की जा रही। सोमवार दोपहर कुछ युवक जब वहां पहुंचकर रंग का स्प्रे खरीदने लगे तो उन्होंने देखा कि कॉक्रोच हिट के डिब्बे में रंग बेचा जा रहा है। बाहर से रेपर लगाया गया है।

स्प्रे करने पर उससे रंग निकल रहा है। किसी ने इसकी सूचना उपजिलाधिकारी हरगिरी को दी। सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी, कोतवाल कैलाश नेगी दलबल के साथ वहां पहुंचे तथा उन्होंने कई स्प्रे नष्ट करे तथा व्यापारी विशाल गुप्ता पुत्र मुन्ना लाल गुप्ता नियर ताकुला टैक्सी स्टैंड को हिरासत में ले लिया। उसका चालान भी किया। सूत्रों के अनुसार जनपद में लंबे समय से नकली खाद्य सामग्री बेचने की शिकायत मिलती रहती है। 

नकली रंग का प्रयोग होने पर हो रहा था झगड़ा 
जानकारी के अनुसार कई लोगों ने इस प्रकार के रंग खरीदे जिसे बच्चों व युवाओं ने एक दूसरे पर डाला। बाहर से लगे रैपर के फटने पर जिसे रंग डाला गया उनकी ओर से इसका विरोध किए जाने पर कई स्थानों में विवाद हुए हैं। ग्रामीणों ने नकली माल बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। 


आंखों व त्वचा की बीमारियों की संभावना 
नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. एसएन त्रिपाठी के अनुसार इस तरह के रंगों से त्वचा के साथ ही आंखों की बीमारियां होती हैं। कॉक्रोच हिट में कई केमिकल होते हैं जो कि आदमी को अंधा बना सकते हैं। मुंह में जाने से जान का खतरा हो सकता है। 

संबंधित समाचार