UP B.Ed Exam 2023 : यूपी बीएड में एडमिशन के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, अब इस डेट तक कर सकते हैं अप्लाई

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

झांसी। यूपी बीएड में एडमिशन की चाहत रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक जरूरी खबर है। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (Bundelkhand University) ने उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा या यूपी बीएड जेईई 2023 के लिए आवेदन करने की समय सीमा बढ़ा दी है। जो कैंडिडेट्स किसी कारणवश अभी तक अप्लाई नहीं कर पाए हैं वे सभी अब अधिकारिकि वेबसाइट पर जाकर UP BEd JEE 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

UP BEd JEE 2023 के लिए आवेदन की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स अब विलंब शुल्क के बिना अपने एप्लीकेशन फॉर्म को 5 अप्रैल 2023 तक जमा कर सकते हैं।  विलंब शुल्क के साथ अपने एप्लीकेशन फॉर्म को 06 से 10 अप्रैल 2023 तक जमा कर सकते हैं। इसके लिए पहले आवेदन करने की लास्ट डेट 3 अप्रैल थी 

महत्वपूर्ण तारीखें 
एग्जाम शेड्यूल के मुताबिक, UP BED JEE 2023 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 13 अप्रैल को जारी किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक परीक्षा 24 अप्रैल 2023 को आयोजित कराई जाएगी। 

आवेदन शुल्क
इस परीक्षा के लिए अप्लाई करने के लिए सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स को 1400 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, एससी, एसटी, कैटेगरी को 700 रुपये का भुगतान करना होगा। हालांकि, दूसरे राज्यों के कैंडिडेट्स को 1400 रुपये का भुगतान करना होगा। ज्यादा डिटेल्ड जानाकरी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। 

ये भी पढ़ें : UGC NET के चौथे चरण की एग्जाम सिटी और डेट घोषित, ये विषय हैं शामिल

संबंधित समाचार