मुरादाबाद : होली के लिए बाजार में जमकर खरीदारी, अबीर-गुलाल और पिचकारी खरीदने को उमड़ी भीड़
शहर में कई जगह वाहनों की अधिक संख्या से लगा जाम
मुरादाबाद। बुधवार को होली मनाने के लिए मंगलवार को बाजारों में रंग, गुलाल- अबीर, पिचकारी, कपड़े की जमकर खरीदारी हुई। सुबह से ही दुकानों पर अबीर, गुलाल, पिचकारी, सब्जी, पनीर, कपड़े की खरीदारी के लिए लोग पहुंचे। ब्रांडेड शोरुम में कपड़े, गृहस्थी और उपहार की खरीदारी भी हुई। प्रमुख बाजारों में भीड़ रही। बाजार में भीड़ और जमकर हुई खरीदारी से दुकानदारों के चेहरे पर होली का रंग चटख हो गया।
मंगलवार को साप्ताहिक बंदी के दिन भी बाजार में दुकानें खुली रहीं। सुबह से ही दुकानों पर ग्राहक पहुंचकर अपनी जरुरत के सामने खरीदने में जुट गए। सबसे अधिक भीड़ रंग, अबीर-गुलाल, पिचकारी और किराना की दुकानों पर खरीदारी के चलते रही। हर्बल रंगों को खरीदने के लिए ग्राहकों का जोर रहा। रासायनिक और चटखीले रंग बच्चों को पंसद आए लेकिन बड़ों ने उससे दूरी बनाने की कोशिश की। अमरोहा गेट पर मावा मंडी में सुबह से देर रात खरीदारी चली। पहले स्टॉक कर दुकानदारों ने होली पर ग्राहकों की मांग पूरी किया। 300-400 रुपये प्रति किलो की दर से मावा की बिक्री मंगलवार को हुई। दूध, रंग, अबीर, गुलाल, पिचकारी की खरीदारी को लेकर उल्लास रहा। महिलाएं, पुरुष और बच्चों की भीड़ हर ओर रही। डिजाइनर व कार्टून चरित्र वाली पिचकारी की खूब बिक्री हुई। मुखौटे, डिजाइनर चश्में का आकर्षण रहा। बर्तन बाजार में पीतल की पिचकारी भी खूब बिकी। वहीं बाहर से आए कई लोग भी यहां पीतल की पिचकारी खरीदने में लगे रहे।
मिलावट से बचने को किया जागरुक
होली पर मिलावटी व शुद्धता पर संदेह वाले मावा, मिठाइयों के अलावा खुले में खाद्य सामग्री बेचने वालों पर अंकुश लगाने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमों ने छापेमारी कर नमूना संकलित कर जांच के लिए संभागीय खाद्य प्रयोगशाला वाराणसी भेजा। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन बिनोद कुमार सिंह ने कहा कि मिलावटी खाद्य पदार्थों खासकर मावा, सरसों का तेल, रिफाइंड आदि से बचें। सतर्कता से बचाव संभव है। कहा कि खाद्य पदार्थों में किसी तरह की मिलावट की शिकायत की सूचना मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के व्हाट्सएप नंबर 9451540804 पर दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : गुझिया, मिठाई और कपड़ों की खरीदारी, अबीर-गुलाल उड़ा
