Chitrakoot News : पेड़ लगाने का झांसा देकर ठगी करने वाला दबोचा गया, पांच आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

चित्रकूट में पेड़ लगाने का झांसा देकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार।

चित्रकूट में पेड़ लगाने का झांसा देकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार। पुलिस अन्य पांच आरोपियों की तलाश में जुटी है।

चित्रकूट, अमृत विचार। पपीते के पेड़ लगाने का झांसा देकर किसानों से ठगी करने वाले गिरोह का एक आरोपी पुलिस ने दबोचा है। पांच आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि पुरवा तरौंहा निवासी रामनरेश त्रिवेदी ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अनिल कुमार पाठक निवासी मसापुर थाना शिवगढ़ जिला रायबरेली ने साथियों के साथ उसके खेत में पपीते के पेड़ लगाने के नाम पर छह लाख रुपये प्रति बीघा प्रति वर्ष देने का लालच दिया था और 82,500 रुपये ठग लिए थे।
 
निरीक्षक अपराध प्रभुनाथ यादव ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी अनिल को शिवरामपुर तिराहे से गिरफ्तार किया। इससे एक लाख 77 हजार पांच सौ रुपये और फर्जी नंबर प्लेट लगी बाइक बरामद की गई। एएसपी ने बताया कि अनिल ने कुबूला कि किसानों को धोखा देने के लिए वे लोग फर्जी नंबर प्लेट वाली बाइक का इस्तेमाल करते थे। सपहा निवासी सोमदत्त से 35 हजार व मान सिंह से 60 हजार की ठगी की गई। अनिल ने बताया कि उसके साथ प्रवीण पाठक, विपिन कुमार पाठक, संतोष कुमार निवासीगण मसापुर शिवगढ़ जनपद रायबरेली, अनुज पांडेय निवासी चक्खापार थाना अमावा जनपद रायबरेली, पवन तिवारी निवासी सैनी जनपद कौशांबी भी गिरोह में शामिल हैं। पुलिस इनका पता लगा रही है।

 

संबंधित समाचार