योगी के मंत्री दयाशंकर सिंह ने अखिलेश पर किया पलटवार, कहा- यूपी में समाप्त होने की कगार पर है सपा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में  परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सामाजवादी पार्टी (सपा) के राष्टीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के गैस के सिलेंडर को लेकर उठाए गए सवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि पीएम मोदी की सरकार में गरीब की झोपड़ी में सिलेंडर पहुंचा तो इन लोगों को अच्छा नहीं लग रहा। पहले सिलेंडर के लिए लाइन लगती थी। 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पहले कालाबाजारी होती थी। गैस सिलेंडर सिर्फ अमीरों के घरों की शोभा बनते थे लेकिन उज्ज्वला योजना में गरीब की झोपड़ी में भी आज गैस का कनेक्शन है। हमारी सरकार ने दो सिलेंडर निशुल्क देने का फैसला लिया है। किसी को भी दिक्कत नहीं होगी।

सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पर मंत्री दयाशंकर ने अखिलेश को घेरते हुए कहा, 'अखिलेश बंगाल में जाकर क्या करेंगे पता नहीं। हो सकता है ममता के साथ मिलकर बंगाल में चुनाव लड़ें।  सपा की जहां से शुरुआत हुई है उत्तर प्रदेश में, वहीं समाप्त होने की कगार पर है। यूपी में 2012 में मुलायम सिंह के नेतृत्व में सपा की सरकार बनी थी। विरासत के तौर पर अखिलेश को सीएम बनाया गया लेकिन वह सपा को संभाल नहीं पाए और पार्टी बिखरती चली गई। अभी तक मोदी की लहर थी अब तो सुनामी आएगी।'

यह भी पढ़ें:-कलयुगी पिता ने मासूम बेटी को पहले बनाया हवस का शिकार, फिर कर दी निर्मम हत्या, गिरफ्तार

संबंधित समाचार