बरेली: पुरानी रंजिश में दबंगों ने दो भाइयों को पीट-पीटकर किया घायल, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। गांव के दबंगों ने रंजिशन दो भाइयों को पीट पीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की कर ली है। थाना सुभाषनगर के बेनीपुर के रहने वाले गोपाल पोरवाल ने बताया उसका गांव के ही रहने वाले अवधेश से पुराना विवाद है। आरोप है आज वह अपने भाई के साथ अपने दरवाजे पर खड़ा था। इस दौरान आरोपी ने आकर उसे गंदी-गंदी गालियां देना शुरू कर दिया और विरोध करने पर उसको पीटने लगे। जब बीच बचाव करने पीड़ित का भाई आया तो उसके सर पर सरिया मार कर उसे भी घायल कर दिया। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ थाना सुभाषनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

ये भी पढे़ं- बरेली: होली मिलने गए शख्स का नाले में पड़ा मिला शव, परिवार में मचा कोहराम

 

संबंधित समाचार