पिछड़ा वर्ग आयोग ने सीएम योगी को सौंपी 350 पेज की सर्वे रिपोर्ट, नगर निकाय चुनाव का रास्ता साफ
लखनऊ, अमृत विचार। नगर निकाय चुनाव में पिछड़ा वर्ग की हिस्सेदारी को लेकर ओबीसी आयोग ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। सीएम को सौंपी गई इस रिपोर्ट में कई अहम जानकारियां एकत्र की गई हैं। गुरूवार को सौंपी गई यह सर्वे रिपोर्ट करीब 350 पेज की है।
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कैबिनेट की मीटिंग बुलाई है। जिसमें इस रिपोर्ट पर चर्चा होगी। बताया जा रहा है कि इसी सर्वे रिपोर्ट आधार पर प्रदेश के 75 जिलों में होने वाले नगर निकाय चुनाव की आरक्षण प्रक्रिया तय होगी।
दरअसल, सर्वे का यह कार्य उत्तर प्रदेश राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग ने दो महीने में पूरा किया है। कैबिनेट की बैठक में कल यानी शुक्रवार को यह सर्वे रिपोर्ट पेश होगी। उसके बाद निकाय चुनाव की आरक्षण प्रक्रिया नये सिरे से तय होगी। इतना ही नहीं इस सर्वे रिपोर्ट को कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद निकाय चुनाव कराने के लिए यूपी सरकार सुप्रीम कोर्ट से इजाजत मांगेगी।
यह भी पढ़ें : कानपुर : सड़क हादसों में 20 की मौत, तीन दर्जन से ज्यादा घायल
