कानपुर :  सड़क हादसों में 21 की मौत, तीन दर्जन से ज्यादा घायल

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

कानपुर, अमृत विचार। होली के दिन शराब पीकर गाड़ी चलाना और रफ्तार कई लोगों के लिए काल बन गई। यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाना कई परिवारों के लिए गहरा जख्म दे गई। एक के बाद एक हुए हादसों में 20 लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। होली के दिन रंग की जगह सड़कों पर खून दिखा।

बुधवार को शहर के अलग अलग थानाक्षेत्रों में हुए हादसों में किसी ने अपना बेटा तो किसी ने अपना पति खो दिया। होली की खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया। हादसे के बाद परिजनों में चीख पुकार मची हुई है। इन हादसों में ज्यादातर नौ जवान थे। 

ट्रक की टक्कर से बैट्री ऑटो रिक्शा सवार तीन की मौत

सचेंडी में भौती के पास ट्रक की टक्कर से बैट्री आटो रिक्शा सवार वरुण विहार बर्रा आठ निवासी (21 वर्षीय)अमित मिश्रा, लखनऊ के राजाजीपुरम रिजवी चौराहा निवासी (52 वर्षीय) मोहम्मद इरफान और अयोध्या के सिंगौर निवासी (26 वर्षीय) धर्मेंद्र की मौत हो गई। हादसे के वक्त तीनों कानपुर से चकरपुर मंडी की ओर जा रहे थे।

हादसे में पिचकारी लेने गए पिता समेत तीन की मौत

साढ़ थाना क्षेत्र के पानीपुरवा मोड़ के पास बुधवार दोपहर दो बाइकों में आमने-सामने टकरा गईं। पंचमपुरवा निवासी (30 वर्षीय)रामस्वरूप अपने बच्चों को पिचकारी लेने के लिए होली के दिन बाइक से अपने दो साथियों (30 वर्षीय)अजीत और (28 वर्षीय)राजकुमार निवासीगण पंचमपुरवा साढ़ के साथ कस्बा साढ़ गए थे। वापस लौटते वक्त पानी पुरवा मोड़ के पास बाइक की सामने से आ रहे दूसरी बाइक से भिड़ंत हो गई। दूसरी बाइक पर (29 वर्षीय)शिवकरन पुत्र दिनेश कुमार निवासी हिरनी व साथी रामचंद्र निवासी फुलवामऊ थाना राधानगर जिला फतेहपुर सवार थे। हादसे में दोनों बाइक सवार घायल हो गए। सभी पांचों घायलों को भीतरगांव सीएचसी लाया गया। जहां उपचार के दौरान रामस्वरूप और शिवकरन की मौत हो गई। जबकि इलाज के लिए हैलट भेजे गए रामचंद्र निवासी थाना राधानगर फतेहपुर की भी मौत हो गई। इस घटना में गंभीर घायल हुए अजीत और राजकुमार का हैलट अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बेकाबू बाइक डीसीएम के घुसी दो की मौत

हुनमंत विहार से बसंत विहार कॉलोनी निवासी मजदूर कपिल कुमार वर्मा उर्फ पिंटू (21) की अनियंत्रित बाइक हनुमंत विहार में सड़क किनारे खड़ी डीसीएम में जा घुसी। हादसे में पिंटू की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कपिल की मौत से भाई रोहित और मोहित का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं दूसरी ओर महाराजपुर के बौसर निवासी विनोद कुमार (42) की अनिंयत्रित बाइक थाने के बाहर खड़े डीसीएम में जा घुसी हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। भाई अरविंद ने बताया कि विनोद बुधवार शाम जाजमऊ स्थित एक हॉस्पिटल में भर्ती बहू को देखकर वापस घर लौट रहे थे। तभी थाने के पास हादसे के शिकार हो गए। विनोद की मौत हो से पत्नी आरती, पांच बेटी और दो बेटों को रो रोकर बुरा हाल था।

बाइकों की भिड़ंत में दो की मौत, दो घायल

गजनेर-घाटमपुर संपर्क मार्ग पर लौकहा मोड़ के पास दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रुप से घायल हो गए। सचेंडी के रामपुर गांव निवासी (45 वर्षीय) मिथुन सैनी होली पर रतनपुर गांव में अपने दोस्त के घर आए थे। वापसी में लौकहा मोड़ के पास सामने से आ रही बेकाबू बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में मिथुन सैनी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरी बाइक पर सवार भदरस गांव निवासी (22) रामजी, (23) जसवंत यादव व (25) विकास घायल हो गए। पुलिस घायलों को सीएचसी ले गई। जहां डॉक्टरों ने विकास को भी मृत घोषित कर दिया गया। हादसे के वक्त तीनों रिश्तेदारी में होली खेलने जा रहे थे।

दो बाइकों की भिड़ंत में दो युवकों की मौत
 
शिवराजपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत दो बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई। शिवराजपुर के वार्ड नंबर पांच निवासी ललित कुमार (31) बुधवार को अपनी बाइक से रामा हास्पिटल में ड्यूटी करने जा रहे थे। वह घर से कुछ दूरी पर पहुंचे ही थे कि सामने से तेज गति से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में ललित की मौत हो गई। वहीं दूसरी बाइक पर सवार नर्वल के दीपापुर निवासी प्रदीप कुमार (25) की मौत हो गई। हादसे के वक्त प्रदीप शिवराजपुर निवासी अपनी बहन सावित्री से होली मिलने जा रहे थे।

कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, साथी घायल

घाटमपुर के अकबरपुर छवैया के पास कार की टक्कर से बाइक सवार ने मौके पर दम तोड़ दिया। हादसे के बाद कार सवार गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। फतेहपुर के बड़ोहर गांव निवासी (25 वर्षीय) धर्मेंद्र कुमार बाइक से दुरौली गांव निवासी रिस्तेदार रामप्रताप के घर होली खेलने आए थे। साथ में उनका दोस्त छोटू भी था। शाम को दोनों पेट्रोल डलवाने के लिए बाइक लेकर निकले थे। रास्ते में अकबरपुर छवैया गांव के पास विपरीत दिशा से आई तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे धर्मेंद्र की मौके पर मौत हो गई, जबकि छोटू गंभीर रूप से घायल हो गया। इधर, हादसे के बाद कार सवार गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकले।

पेड़ से टकराई कार, चालक की मौत

सजेती के गुजेला गांव के पास अनियंत्रित कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में हमीरपुर जनपद के भरुआ सुमेरपुर गांव निवासी (22 वर्षीय)शमशुद्दीन की मौत हो गई। वह कानपुर में प्राइवेट नौकरी करते थे। बुधवार देर रात वह अपनी कार से वापस घर लौट रहे थे। तभी हादसे के शिकार हो गए। एसओ सजेती पवन कुमार ने बताया कि परिजनों को सूचना दी गई है।

बाइकों की भिड़ंत में युवक की मौत

साढ़ थाना के मड़ेपुर गांव निवासी (27) प्रभास कोरी पुत्र जयकिशन कोरी बुधवार को होली के दिन अपने साथी के घर सतरहुली गया था। प्रभास वापस गांव लौट रहा था, तभी सतरहुली गांव किनारे ही तेज रफ्तार दूसरी बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के वक्त प्रभास के सिर में गंभीर चोटें आई। भीतरगांव सीएचसी में प्राथमिक उपचार देने के साथ हैलट रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान सांसें थम गई।

अनियंत्रित बाइक बिजली पोल से टकराई बुजुर्ग की मौत

नौबस्ता में गायत्री हॉस्पिटल के पास अनियंत्रित बाइक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे में द्विवेदी नगर नौबस्ता निवासी (72 वर्षीय)विष्णु गुप्ता की मौत हो गई। जबकि बाइक की पिछली सीट पर बैठे आवास विकास निवासी कृष्णा और साइकिल सवार हंसपुरम निवासी शिवम सचान घायल हो गए। 

डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार की मौत

महाराजपुर के सरसौल में बेकाबू बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में फतेहपुर के कल्याणपुर मवैया निवासी (25 वर्षीय)अंशु उर्फ चुनमुन की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी देकर शव को किनारे कराकर यातायात सुचारु कराया।    

एंबुलेंस की टक्कर से युवक की मौत

बिधनू में रमईपुर चौराहे के पास बेकाबू एंबुलेंस से बाइक सवार शंभुआ निवासी (27 वर्षीय)अनिल कुमार को टक्कर मार दी। हादसे में अनिल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक एंबुलेंस समेत मौके से भाग निकला। हादसे में पति की मौत से पत्नी ज्योती भाई कल्लू और पंकज का रो रोकर बुरा हाल था।

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत

पनकी बी ब्लॉक निवासी हर्ष कुमार मौर्या (26) की कानपुर प्रूफ रेंज के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। वह प्राइवेट जॉब करते थे। बुधवार रात विजय नगर से घर लौटते वक्त हादसे के शिकार हो गए। वह तीन भाईयों मनीष आशीष में सबसे छोटे थे।

बाइक से गिरकर वृद्धा की मौत

मीरपुर कैंट निवासी (61 वर्षीय) वृद्धा अबिता रानी बेटे योगेंद्र के साथ बुआ के यहां जा रही थीं। इसी दौरान झकरकटी के पास गड्ढे में बाइक उछलते ही वह गिर गईं। उन्हें गंभीर हालत में पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। बेटे का आरोप है, यह एक हादसा था लेकिन पुलिस ने हादसा बनाकर उन्हें परेशानी में डाल दिया। वह इस मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से करेंगे।  

बाइक की भिड़ंत, एक की मौत, तीन घायल

बिधनू थानाक्षेत्र अंतर्गत शाम करीब साढ़े सात बजे दो बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में एक युवक की मौके पर मौत हो गई वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा किसान नगर रोड पर ग्राम जादोपुर के पास हुआ। ग्राम इटारा निवासी (30 वर्षीय)धर्मेंद्र राजपूत की सामने से आ रहे एक बाइक पर सवार उक्त गांव निवासी (28 वर्षीय) कृष्णा सिंह व (26 वर्षीय) कल्लू सिंह से टक्कर हो गई। जिसमें धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। वही दोनों घायलों को सीएससी बिधनू से हैलट रेफर कर दिया गया। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है

पोस्टमॉर्टम हाउस में हंगामा

पोस्टमॉर्टम हाउस में गुरुवार दोपहर जमकर हंगामा हुआ। मृतकों के शव के पोस्टमॉर्टम कराने आए परिजन लंबे इंतजार के बाद इंचार्ज के कमरे में घुस गए और रुपये लेकर पोस्टमॉर्टम करने का आरोप लगाया। इस दौरान लोगों ने फॉर्मासिस्ट दिलीप सचान से भी अभद्रता की। पोस्टमॉर्टम इंचार्ज नवनीत चौधरी ने बताया जिन लोगों के कागज आते हैं पोस्टमॉर्टम उनका ही होता है। एक मृतक का शव काफी पहले आ गया थे लेकिन कागज काफी देर से आए जिसके चलते देर से नंबर लगा। परेशान होकर परिजन उग्र हो गए थे। उनको समझाबुझाकर पोस्टमॉर्टम के बाद शव सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें : रायबरेली : भाजपा विधायक अदिति सिंह पर पूर्व विधायक ने लगाया रुपया हड़पने का आरोप

संबंधित समाचार