रामपुर : अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, दो युवकों की मौके पर मौत...परिवार में कोहराम

रामपुर : अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, दो युवकों की मौके पर मौत...परिवार में कोहराम

शहजादनगर (रामपुर), अमृत विचार। दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर किसी अज्ञात वाहन ने बाइक पर सवार दो युवकों को रौंद दिया। सड़क हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल मोर्चरी में रखवा दिया है। 

हादसा शहजादनगर थाना क्षेत्र के हाइवे स्थित बाईपास जीरो पॉइंट पर गुरुवार देर रात का है। क्षेत्र के ही ककरोआ गांव निवासी राकेश राठौर पुत्र बेदराम राठौर अपने साथी शंकरलाल पुत्र डोरीलाल के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम से गया था। जब राकेश देर रात रामपुर से अपने घर जा रहा था तो दोनों लोग हादसे का शिकार हो गए। बताया जा रहा है। कि जैसे ही राकेश की बाइक शहजादनगर जीरो प्वाइंट पर पहुंची तो पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।

हादसे की सूचना शहजादनगर पुलिस को लगी तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लेकिन जब तक दोनों लोगों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने किसी तरह दोनों मृतकों की शिनाख्त की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं हादसे की सूचना मिले दोनों परिवारों में चिखपुकर मचने लगी और कोहराम मच गया।  सूचना मिलते ही दोनों परिवार उल्टे पांव घटनास्थल की ओर रवाना हो गए। लेकिन जब तक वह घटनास्थल की पर पहुंचे तब तक पुलिस ने दोनों के शव को हाईवे से हटाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। हादसे में हुए दो लोगों की मौत से  परिवार में रो-रो कर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें :  रामपुर: केसरपुर में युवक पर ताबड़तोड़ चलाईं गोलियां, पिकअप में डाल ले गए हमलावर

ताजा समाचार

हरियाणा: नूंह में दर्दनाक हादसा, श्रद्धालुओं से भरी बस में आग लगने से आठ लोगों की जिंदा जलकर मौत, कई झुलसे
ओडिशा में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनाना हमारा परम लक्ष्य: CM भजनलाल
CM स्टालिन ने सिब्बल को बार एसोसिशएन का अध्यक्ष चुने जाने पर दी बधाई, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कही ये बात...
18 मई का इतिहास: आज ही के दिन ‘स्माइलिंग बुद्धा’ ने भारत को परमाणु संपन्न देशों की कतार में किया था खड़ा, जानें प्रमुख घटनाएं
अब बरेली के इस गांव में ले पाएंगे छुट्टियों का मजा! बनेगा ईको टूरिज्म विलेज...मिलेंगी ये सुविधाएं
Bareilly News: जागरूकता से जीती मंडल के 69 गांवों में टीबी से जंग