अयोध्या: 14 कोसी परिक्रमा मार्ग पर प्रभावित घरों और दुकान की रजिस्ट्री व मुआवजा की प्रकिया इसी माह से हो सकती है शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर को फोर लेन से जोड़ा जा रहा है। धर्म पथ, भक्ति पथ और राम पथ के बाद अब 14 कोसी परिक्रमा मार्ग को फोर लेन बनाया जाना है। 1166 करोड़ की इस परियोजना को यूपी कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी में भी तेजी आ गयी है। इसी माह 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण से प्रभावित घरों व दुकान की रजिस्ट्री के साथ मुआवजे के भुगतान की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है। 

रामनगरी की 14 कोसी परिक्रमा मार्ग को फोर लेन किया जाना है। यह परिक्रमा मार्ग 25.393 कि.मी. लम्बा होगा। इस परियोजना को मंत्रिमंडल से हरी झंडी मिल चुकी है। अब वित्त विभाग से धनराशि एक सप्ताह के अंदर मिलने की संभावना है। यह परियोजना 1166 करोड़ की है। इसी धनराशि से मकानों व दुकानों की रजिस्ट्री के बाद भवन स्वामियों को मुआवजा दिया जाएगा। 

14 कोसी मार्ग पर कोई मस्जिद नहीं आ रही है, लेकिन करीब 23 छोटे-बड़े मंदिर प्रभावित हो रहे हैं। एक हजार से अधिक मकान व दुकान प्रभावित हो रहे हैं। इन सभी की रजिस्ट्री होगी और मुआवजा दिया जाएगा। चौड़ीकरण के बाद यूटिलिटी डक्ट बनेगा। इसी परियोजना में अंडरग्राउंड विद्युत केबल लगेगी, सीवर लाइन का निर्माण होगा। वाटर सप्लाई दौड़ाई जाएगी और पेड़-पौधे लगाकर सौंदर्यीकरण किया जाएगा। 


बूथ नम्बर 4 व जनौरा में बनेगा अंडर पास 
14 कोसी मार्ग पर मोदहा और हलकारा का पुरवा में रेलवे ओवरब्रिज बनेगा। साथ ही बूथ नं. 4 पर और जनौरा में अंडरपास बनाया जाएगा। अंडरपास का निर्माण एनएचआई को कराना है लेकिन अगर एनएचआई यह कार्य नहीं कराती है तो पीडब्ल्यूडी ही कराएगा। 

14 कोसी परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण के लिए सड़क का एलाइमेंट हो चुका है। पहले प्रभावित लोगों की सम्पत्ति की रजिस्ट्री और मुआवजा देने का कार्य होगा। मंत्रिमंडल से मंजूरी के बाद अभी वित्त विभाग से पैसा जारी होना है। इसमें करीब एक सप्ताह का समय लग सकता है। दिन प्रतिदिन तैयारी चल रही है। जमीनों की सूचना घर-घर जाकर ली जा जा रही है। रजिस्ट्री कार्य इसी माह से शुरू होगा। 14 कोसी पर कोई मस्जिद नहीं है। छोटे बड़े मिलाकर लगभग 23 मंदिर आ रहे हैं ...एपी सिंह, सहायक अभियंता, पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खण्ड, अयोध्या।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: तीनों पथ पर कार्य सुस्त, ठेकेदारों के विरुद्ध जारी होगी चार्जशीट

संबंधित समाचार