प्रदेश में 12.55 करोड़ से अधिक मतदाता सूची में शामिल : नवदीप रिणवा
500 अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों को मतदाता शपथ दिलाई गई
लखनऊ, अमृत विचार : उप्र. में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राजधानी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में उप्र. के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने कहा कि इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम “मेरा भारत, मेरा वोट” है । साथ ही कहा कि 22 वर्षों बाद उत्तर प्रदेश में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान व्यापक स्तर पर संचालित किया गया, जिसके परिणामस्वरूप 6 जनवरी को प्रकाशित मतदाता सूची में 12 करोड़ 55 लाख 56 हजार 25 मतदाता शामिल किए गए हैं।
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में रविवार को संपन्न कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उप्र. ने मतदाता जागरूकता और लोकतांत्रिक सहभागिता पर जोर दिया। किसी मतदाता का नाम गलती से न छूट जाए इसके लिए उन्होंने बताया कि अभी भी महिलाओं और 18 से 20 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं का नाम जोड़ने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। नवदीप रिणवा ने बताया कि बीते 11 और 18 जनवरी को चलाए गए अभियानों में 7 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, जबकि 31 जनवरी को पुनः विशेष अभियान आयोजित किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे सीईओ यूपी की वेबसाइट, ईसीआई नेट ऐप या अपने बूथ पर जाकर मतदाता सूची में नाम अवश्य जांच लें।
उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि तकनीक के माध्यम से उनके कार्यों की निगरानी की जा रही है, जिससे पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित हो रही है। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने सभी नागरिकों और राजनीतिक दलों से मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने में सहयोग की अपील की।
इस अवसर पर मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, राज्य स्वीप आइकन सुधा सिंह व अनुष्का चौबे तथा जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में करीब 500 अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों को मतदाता शपथ दिलाई गई।
सम्मानित हुए बीएलओ व जिला निर्वाचन अधिकारी
कार्यक्रम में महिला और युवा मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 75 बीएलओ, 75 बीएलओ सुपरवाइजर, 18 ईआरओ और 6 जिला निर्वाचन अधिकारियों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा 18 वर्ष पूर्ण करने वाले 15 नए मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड प्रदान किए गए तथा पांच महिला मतदाताओं को विशेष सम्मान दिया गया।
