अयोध्या: तीनों पथ पर कार्य सुस्त, ठेकेदारों के विरुद्ध जारी होगी चार्जशीट
अयोध्या, अमृत विचार। प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लोकभवन में कैबिनेट मीटिंग के दौरान अयोध्या के 14 कोसी परिक्रमा मार्ग के लिए 200 करोड़ रुपये की मंजूरी मिलने के बाद ही यहां कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक शुरू हो गई। जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में जनपद के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
नितीश कुमार ने समीक्षा के दौरान पंचकोसी व चौदहकोसी परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण संबंधी कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर को जोड़ने वाले प्रमुख संपर्क मार्गों रामपथ, भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ के प्रगति की समीक्षा करने के बाद जिलाधिकारी नितीश कुमार ने पाया कि कार्य बहुत ही धीमा चल रहा है।
उन्होंने उक्त मार्गों की धीमी प्रगति पर संबंधित ठेकेदारों के विरुद्व आरोप पत्र (चार्जशीट) जारी करने के निर्देश दिये। शीघ्र ही कार्य में आपेक्षित प्रगति न लाने की दशा में संबंधित ठेकेदारों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराये जाने की भी चेतावनी दी। बैठक में अनुपस्थित रहने व बिना किसी पूर्व सूचना के मुख्यालय से वबाहर जाने पर अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड-3 का एक दिन का वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
यह भी पढ़ें:-... तो OBC के सदस्यों के जूते क्यों उतरवाए गये, अखिलेश ने सीएम योगी पर लगाया भेदभाव का आरोप, जानें मामला
