बरेली: सीबीगंज स्टेशन से पहले चलती ट्रेन पर पथराव, मची खलबली
DEMO IMAGE
बरेली, अमृत विचार। सीबीगंज स्टेशन से पहले योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस पर शुक्रवार सुबह पथराव से खलबली मच गई। सूचना पर बरेली जंक्शन से आरपीएफ मौके पर पहुंची लेकिन कोई नहीं मिला।
ट्रेन संख्या 14229 प्रयागराज-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस बरेली जंक्शन से रवाना हुई थी। सुबह 9:15 बजे सीबीगंज स्टेशन से पहले कुछ लोग ट्रेन पर पत्थरबाजी करने लगे।
एक पत्थर ट्रेन के इंजन पर भी आकर लगा, जिसके बाद ट्रेन के लोको पायलट ने सीबीगंज स्टेशन पर इसकी सूचना दी। जिसमें बताया गया कि किलोमीटर संख्या 1314/19 से 1314/21 के बीच ट्रेन पर पत्थरबाजी की गई है। स्टेशन अधीक्षक सीबीगंज की जानकारी पर आरपीएफ मौके पर पहुंची, लेकिन वहां कोई मौजूद नहीं मिला। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी ने शरारत करते हुए ट्रेन पर पत्थर फेंके हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: अशरफ के दो और सहयोगी गिरफ्तार, सद्दाम के घर चलाया सर्चिंग अभियान
