Kanpur News : बस एक क्लिक से जान पाएंगे सभी जानकारी, केयर एप से मिलेगा अस्पतालों के संसाधनों का ब्योरा

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

कानपुर में केयर एप से अस्पतालों के संसाधनों मिलेगा ब्योरा।

कानपुर में केयर एप से अस्पतालों के संसाधनों का ब्योरा मिलेगा। इसमें अस्पतालों में मौजूद संसाधनों की विभागीय तौर पर निगरानी भी होगी।

कानपुर, अमृत विचार। चिकित्सीय सुविधाएं और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की कवायद है। सरकारी अस्पतालों में संसाधन को बढ़ाने की प्रयास किए जा रहे हैं। कौन से अस्पताल में डिलीवरी हो सकती है, कहां ट्रामा की सुविधा की जा सकती है, इसके लिए विचार विमर्श शुरू हो गया है। जिला और अन्य बड़े अस्पतालों का ब्योरा केयर एप से तैयार किया जा रहा है। बस एक क्लिक से सभी जगहों की जानकारी सामने आ सकेगी। एप के माध्यम से पता चलेगा कि अस्पताल के कितने उपकरण निष्क्रिय हैं और कितने क्रियाशील हैं। 

जिले के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का पूरी तरह लाभ मिल सके, इसके लिए विभागीय तौर पर निगरानी बढ़ाई जा रही है। प्रमुख सचिव ने जिला अस्पताल उर्सला, डफरिन, कांशीराम संयुक्त चिकित्सालय में 27 बिंदु और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 23 बिंदुओं पर सूचना मांगी है। जिसमें अस्पतालों में ऑपरेशन थियेटर लाइट, वेंटिलेटर, एक्स-रे मशीन, ब्लड सेपरेशन यूनिट, डेंटल चेयर, ईसीजी मशीन, पैथोलॉजी आदि शामिल हैं।

अस्पतालों और सीएचसी पर उपलब्ध संसाधन व उनकी स्थिति के बारे में शासन की ओर से उपलब्ध कराए गए यूजर आईडी व पासवर्ड के जरिए क्रिटिकल एसेसमेंट एंड रिव्यू इक्यूपमेंट (केयर) एप पर दर्ज किया जाएगा। एप की मॉनिटरिंग के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए है, जो सप्ताह के निर्धारित दिन में अस्पतालों के संसाधनों की सक्रियता के बारे में लॉग इन कर ब्योरा दर्ज करेंगे। अस्पताल में उपलब्ध जो संसाधन एप पर एक बार दिखा दिया जाएगा, उसे घटाया नहीं जा सकेगा। इनकी संख्या बढ़ाई जरूर जा सकती है। केयर एप के सफल संचालन के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित भी किया जाएगा। 

खराब उपकरण बदलने में होगी आसानी 

एप पर खराब उपकरणों का ब्योरा भी दर्ज होगा। उपकरण खराब होने की वजह से मरीज व डॉक्टर को परेशानी का सामना करना पड़ जाता है। अब परेशानी के बारे में भी जिम्मेदार एप पर ही जानकारी दर्ज करेंगे, जिससे इन उपकरणों को बदलने के लिए समय भी निर्धारित किया जाएगा ठीक न होने तक दूसरा उपकरण अस्पताल में उपलब्ध कराया जा सकता है। 

केयर एप को प्रमुखता से लागू कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। संसाधनों की डिटेल एप पर अपलोड कराई जा रही है।- डॉ. आलोक रंजन, सीएमओ

संबंधित समाचार