मुरादाबाद: टैंकर ने बाइक सवार दंपति को रौंदा, महिला की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। हरिद्वार हाईवे पर शनिवार को तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार दंपति को रौंद दिया। दर्दनाक हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल मृतका के पति का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना के तत्काल बाद कैंटर चालक मौके से भाग निकला।

अमरोहा के देहात थाना क्षेत्र स्थित सुंदरपुर चाऊपूरा गांव निवासी रामअवतार सैनी पेशे से किसान हैं। शनिवार को वह अपनी पत्नी पुष्पा सैनी के साथ बाइक से मुरादाबाद के लिए रवाना हुए। परिजनों के मुताबिक दंपति मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के समीप रहने बहन ओमवती से मिलने जा रहे थे।

दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे दंपति हरिद्वार हाईवे पर शेरुवा चौराहे के समीप पहुंचे थे। तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रहे टैंकर ने उनकी बाइक को रौंद दिया। टैंकर की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। चीख पुकार के बीच टैंकर चालक वाहन छोड़ भाग निकला।

सड़क किनारे खून से लथपथ पड़े रामअवतार को राहगीरों की मदद से पुलिस ने कांठ रोड स्थित एक निजी अस्पताल भेजा। हादसे की सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे। अगवानपुर चौकी प्रभारी मृदुल कुमार ने बताया कि कैंटर पुलिस के कब्जे में है। फरार चालक की तलाश की जा रही है। घायल रामअवतार का उपचार जारी है।

यह भी पढ़ें- मुरादाबाद: गणित के सवालों में उलझे परीक्षार्थी, 1318 परीक्षाथियों में 23 गैरहाजिर

संबंधित समाचार