मुरादाबाद: गणित के सवालों में उलझे परीक्षार्थी, 1318 परीक्षाथियों में 23 गैरहाजिर

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

परीक्षार्थी बोले, कुछ प्रश्नों को हल करने में हुई परेशानी

मुरादाबाद, अमृत विचार। सीबीएसई की शनिवार को हाईस्कूल की संस्कृत और इंटरमीडिएट में गणित की परीक्षा हुई। गणित के प्रश्नपत्र में परीक्षार्थी समीकरणों में उलझ गए। जिन्हें हल करने में काफी परेशानी हुई। हालांकि परीक्षार्थियों ने पूरा प्रश्नपत्र हल किया।

जिले के 16 केंद्रों पर गणित की और तीन सेंटरों पर संस्कृत की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू हुई। इससे पहले परीक्षार्थी 9:45 बजे तक केंद्रों पर पहुंच गए। तलाशी के बाद परीक्षार्थी कक्षों में पहुंचे। जहां परीक्षार्थियों को उत्तरपुस्तिकाएं और प्रश्नपत्र बांटे गए। 1:30 बजे पेपर छूटने के बाद केंद्रों से बाहर आए परीक्षार्थियों के चेहरे पर खुशी थी, लेकिन कुछ मायूस भी नजर आए। बताया कि गणित का प्रश्नपत्र आसान नहीं था। 

समीकरणों ने काफी उलझाया। हालांकि, पूरा प्रश्नपत्र हल किया। सीबीएसई जिला कोऑर्डिनेटर शेफाली अग्रवाल ने बताया कि हाईस्कूल की संस्कृत की परीक्षा में 35 विद्यार्थी पंजीकृत थे सभी ने उपस्थिति दर्ज कराई। वहीं, इंटरमीडिएट में गणित विषय के 1318 परीक्षार्थियों में से 23 गैरहाजिर रहे, जबकि एप्लाइड गणित में 228 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: पुलिस प्रशिक्षण केंद्रों पर शुरू हुआ एसआई कैडेट का आगमन, 12 मार्च से आमद

संबंधित समाचार