UP: कोहरे में 14 वाहन टकराए, युवक की मौत, 10 लोग घायल

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

गजरौला, अमृत विचार। दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर शनिवार की सुबह घने कोहरे में शहवाजपुर डोर के निकट 14 वाहन आपस में टकरा गए। इन वाहनों में शामिल ट्रैक्टर की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। जबकि 10 लोग घायल हो गए। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। हादसे के बाद घंटों तक जाम लगा रहा। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू कराया।

यह हादसा गजरौला थाना क्षेत्र में सुबह 8 बजे होना बताया जा रहा है। शहवाजपुर डोर से दिल्ली की तरफ ईंटें लेकर जा रहे ट्रैक्टर का पिछला पहिया फट गया जिससे उसने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े युवक को रौंद दिया। बताया जा रहा है कि जहां ट्रैक्टर का टायर फटा, वहां सड़क पर मैली पड़ी थी। ट्रैक्टर के पीछे से एक के बाद एक 14 वाहन टकरा गए। वाहनों में सवार इकरार, नईम, आदिल, अजीम समेत 10 लोग घायल हो गए।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के बाद मौके पर लंबा जाम लग गया। जिसके चलते वाहन सवार लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

जाम में फंसे सैकड़ों वाहन
नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे के बाद कई किलोमीटर दूर तक सैकड़ों वाहन जाम में फंस गए। हाईवे पर जाम लगने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन के माध्यम से क्षतिग्रस्त वाहनों को किसी तरह हाईवे से हटवाकर जाम सुचारू कराया। जब जाकर वाहन चालकों ने राहत की सांस ली।

संबंधित समाचार