हरदोई: नीदरलैंड के नागरिक का ट्रेन से बैग चोरी, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। नीदरलैंड का नागरिक काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन पर सफर कर रहा था। इसी बीच उसके पास रखा उसका बैग चोरी हो गया। बैग में हज़ारों की नगदी के अलावा क्रेडिट कार्ड और तमाम ज़रूरी दस्तावेज़ रखे हुए थे। जीआरपी ने दी गई तहरीर पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी।

बताया गया है कि नीदरलैंड के 32-ग्रोनिन्जेन निवासी कलानी नैथन ओस्टरमैजर पुत्र हैण्डरिक्स ओस्टरमैजर कोलकाता आया हुआ था। गुरुवार को वह 15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी नंबर बी-5 की बर्थ नंबर -51 पर सफर कर रहा था। उसी बीच वहां रखा उसका बैग चोरी हो गया। हालांकि शाहजहांपुर के आसपास वारदात होना बताया गया है। कलानी नैथन ने जीआरपी को अंग्रेजी में दी तहरीर में कहा है कि बैग में लगभग आठ हज़ार की नगदी के अलावा लैपटॉप, क्रेडिट कार्ड,डीएल और यूनिवर्सिटी के तमाम ज़रूरी दस्तावेज़ रखे हुए थे। सारा कुछ चोरी चला गया। जीआरपी ने दी गई तहरीर पर धारा 379 के तहत मामला दर्ज करते हुए एसआई कुंवरपाल सिंह को जांच सौंपी है।

ये भी पढ़ें - लखनऊ: एलएलबी के छात्र ने साथी संग मिलकर कैब ड्राइवर को उतारा मौत के घाट, दो गिरफ्तार

संबंधित समाचार