गरमपानी: सीडीपीओ ने लिया राशन वितरण योजना का फीडबैक

लाभार्थियों को शत प्रतिशत लाभ दिलाने का किया गया आह्वान

गरमपानी: सीडीपीओ ने लिया राशन वितरण योजना का फीडबैक

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से योजनाओं के प्रचार प्रसार में गंभीरता बरतने के निर्देश

गरमपानी, अमृत विचार। आंगनबाड़ी केंद्र खैरना में हुई बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सीडीपीओ ने विभिन्न दिशा निर्देश दिए। राशन वितरण योजना का फीडबैक लिया। लाभार्थियों का आधार नंबर लिंक करने को कहा। बैठक में विभिन्न गांवों की सत्तर से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

आंगनबाड़ी केंद्र में सीडीपीओ अनिता सक्सेना ने कार्यकर्ताओं संग बैठक कर योजनाओं का फीडबैक लिया। सीडीपीओ अनिता ने टेक होम राशन व कूक्ड फूड की जगह शुरु किए गए राशन वितरण योजना से लाभार्थियों को शत प्रतिशत लाभ पहुंचाने का आह्वान किया।

लाभार्थियों का आधार कार्ड योजना से लिंक करने के निर्देश दिए। सीडीपीओ ने कार्यकर्ताओं से महिला सशक्तिकरण से संबंधित योजनाओं का प्रचार प्रसार तेज करने तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदन समेत अन्य योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को दिलाने का आह्वान किया।

साफ कहा कि कार्यों में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्यक्रम का संचालन सुपरवाइजर चंपा नेगी ने किया। इस दौरान खष्टी देवी, हंसा मेहरा, प्रेमा खाती, ललिता पांडे, मनीषा आर्या, कुंती देवी, रजनी प्रसाद, प्रेमा देवी, बीना कनवाल, रमा बिष्ट, संध्या जलाल, किरन देवी, संगीता, चंपा, रमा मेहरा, गीता बिष्ट, दुर्गा देवी, चंपा जोशी, उमा बोहरा, दीपा बर्गली, माया आर्या आदि मौजूद रहे।