हल्द्वानी: आईटीआई गैंग के गुर्गों ने एलएलबी के छात्र को पीटा, दोस्त को उठा ले गए

आरोपियों ने बनाई पिटाई की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

हल्द्वानी: आईटीआई गैंग के गुर्गों ने एलएलबी के छात्र को पीटा, दोस्त को उठा ले गए

आईटीआई गैंग के गुर्गों पर मोबाइल, बाइक और पैसे लूटने आरोप

हल्द्वानी, अमृत विचार। आईटीआई गैंग के गुर्गे फिर हरकत में आ गए हैं। रविवार दोपहर गैंग के गुर्गों ने एक एलएलबी के छात्र और उसके दोस्त की न सिर्फ बेरहमी से पिटाई की बल्कि उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। कोतवाली पहुंचे युवक ने उसके दोस्त को उठा ले जाने के साथ लूट का आरोप भी लगाया है।

बद्रीपुरा निवासी गौरव पांडेय पुत्र नवीन चंद्र का कहना है कि वह वासुदेव लॉ कॉलेज में सेकेंड सेमेस्टर का छात्र है। रविवार दोपहर जानने वाले ने उसे मिलने बुलाया। इस पर वह अपने दोस्त योगेश भंडारी के साथ मिलने चला गया। जंगलात रोड के पास पहले से घात लगाए चार युवकों ने उन्हें रोककर बाइक की चाबी छीन ली।

विरोध करने पर उन्होंने लात-घूंसों से पीटा। गौरव ने बताया कि इस बीच आरोपियों ने उसके अपहरण का प्रयास किया, लेकिन कुछ लोगों के आने पर वह जेब से दो हजार रुपये, मोबाइल और बाइक लूट ली। जाते वक्त वह दोस्त को भी उठा ले गए और कोतवाली में मिलने की बात कहते हुए फरार हो गए। गौरव के मुताबिक सभी आरोपी आईटीआई गैंग से ताल्कुल रखते हैं।

 

ताजा समाचार

बांदा में अखिलेश बोले- भाजपा ने उद्योगपतियों का कर्ज किया माफ, हम गरीबों और किसानों का कर्ज करेंगे माफ, जानें और क्या कहा 
बागेश्वर: नाबालिग से दुष्कर्म में रिश्ते का जीजा गिरफ्तार, किशोरी ने जिला अस्पताल में दिया बालिका को जन्म
चीन पहुंचे व्लादिमीर पुतिन ने की शी जिनपिंग से मुलाकात, दोस्ती गहरी होने पर जताई खुशी
Loksabha Elections 2024: चार चरणों में हुआ 67 प्रतिशत मतदान, अब तक 45.1 करोड़ लोगों ने डाला वोट
हल्द्वानी: भूमि कब्जाने की कोशिश, मुकदमा दर्ज
प्रयागराज: नरेंद्र मोदी ने झूठ बोलने का रिकार्ड बनाया है, बोले दिग्विजय सिंह- महौल बदल रहा है, बदलाव जरूरी है