Bahraich News: काल प्रेरणा के लिए ‘‘अमृतलाल नागर पुरस्कार’’ से सम्मानित हुए डीएम बहराइच

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। काल प्रेरणा पुस्तक के लेखक जिला अधिकारी बहराइच डॉ दिनेश चंद्र को रविवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित अलंकरण समारोह में सम्मानित किया गया। उन्हें अमृतलाल नागर पुरस्कार से नवाजा गया है। जिलाधिकारी के लखनऊ में सम्मानित होने पर जिले के अधिकारियों और कर्मचारियों में हर्ष का माहौल है।

लखनऊ विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने दिव्य प्रेम सेवा संस्थान के अध्यक्ष आशीष गौतम के साथ जिलाधिकारी बहराइच डॉ. दिनेश चन्द्र को ‘‘अमृतलाल नागर पुरस्कार’’ वर्ष 2022-23 प्रदान किया। अलंकरण समारोह में ‘‘अमृतलाल नागर पुरस्कार’’ के लिए डीएम डॉ. चन्द्र को प्रमाण-पत्र, अंगवस्त्र तथा एक लाख धनराशि का चेक प्रदान किया गया।

गौरतलब हो कि इस पुस्तक का विमोचन केरल भवन, नई दिल्ली में केरल के राज्यपाल डॉ आरिफ मोहम्मद खान ने पिछले वर्ष 2022 में किया था। अपनी रचना के सम्मानित व पुरस्कृत होने पर लेखक डॉ दिनेश चंद्र सिंह ने सभी लोगों के साथ-साथ इस पुस्तक विमोचन समारोह में उपस्थित हुए सभी आगन्तुकों का आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।

उन्होंने कहा कि इसमें सभी का कुछ न कुछ योगदान रहा है। सबसे बड़ी कृतज्ञता उस जनता की है, जिससे जुड़ी बातों-जज्बातों के चलते मुझे ऐसी रचना करने की प्रेरणा मिली, जो काल प्रेरणा बन गई और अब कर्म निर्णय बन रही है। डीएम के लेखन साधना की शुरुआत वर्ष 2014 में हुई है और उनकी पहली रचना 2015 में प्रकाशित हो चुकी है। अभी तक वो 4 पुस्तक लिख चुके हैं, जबकि पांचवीं पुस्तक इसी वर्ष शीघ्र ही प्रकाशित होने वाली है, जो छपाई के क्रम में है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा- आगामी चुनाव की तैयारी में जुटें कार्यकर्ता

संबंधित समाचार