हल्द्वानी: उत्तराखंड को पहली बार सौंपी गई बॉडीबिल्डिंग एण्ड फिटनेस चैंपियनशिप की मेजबानी 

हल्द्वानी: उत्तराखंड को पहली बार सौंपी गई बॉडीबिल्डिंग एण्ड फिटनेस चैंपियनशिप की मेजबानी 

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड के हल्द्वानी में पहली बार बॉडीबिल्डिंग एंड फिटनेस चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है। दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन 14 और 15 अप्रैल को को नैनीताल रोड स्थित वाटिका बैंक्वेट हॉल में होगा। इस प्रतियोगिता में देशभर के 500 से अधिक बॉडीबिल्डर प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता का आयोजन उत्तराखंड बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा करवाया जाएगा। वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग एवं फिजिक्स स्पोर्ट्स के महासचिव चेतन पठारे ने बताया कि इस बार राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता कराए जाने की मेजबानी उत्तराखंड को मिली है।