हल्द्वानीः सीसीटीवी बतायेगा किसने फैलाया कूड़ा, फिर लगेगा जुर्माना
हल्द्वानी, अमृत विचार। नगर निगम के अतंर्गत आने वाली शहर में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन वाहन जाने के बावजूद भी लोग नहर और सड़कों पर कूड़ा फेंकने से बाज नहीं आ रहे हैं। लेकिन अब ऐसे लोगों पर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से निगाहबानी की जाएगी। जो भी व्यक्ति गंदगी फैलाएगा उसकी पहचान कर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जाएगी। शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी में नगर निगम लगा हुआ है।
नियमित रूप से शहर में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए सभी 60 वार्डों में स्वच्छता समितियां कार्य कर रही हैं। वहीं, दूसरी ओर कुछ लोग शहर की सड़कों से लेकर नहरों में पॉलीथिन और कूड़ा डालने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसके लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से देखकर कूड़ा फेंकने वालों की पहचान की जाएगी।
नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि टीमों को सड़कों और नहरों में कूड़ा फेंकने वालों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों को चेक कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। पकड़े जाने पर जुर्माना वसूल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानीः वन विभाग ने पकड़ा 15 लाख रुपये का बिरोजा, तारपीन और वार्निश
