New Virus: एच3एन2 इंफ्लूएंजा से टेंशन, अस्पतालों में बढ़े मरीज

ओपीडी में खांसी-बुखार की शिकायत लेकर आने वालों की संख्या सबसे ज्यादा

New Virus: एच3एन2 इंफ्लूएंजा से टेंशन, अस्पतालों में बढ़े मरीज

हर तीसरे-चौथे मरीज में दिख रहे वायरस या इससे जुड़े लक्षण, विशेष एहतियात बरतने की सलाह

हल्द्वानी, अमृत विचार। मंडल में एच3एन2 इंफ्लूएंजा वायरस ने दस्तक दे दी है। जिससे लोगों और स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ गई है। अस्पतालों की ओपीडी में खांसी-बुखार की शिकायत लेकर बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं। हर तीसरे-चौथे मरीज में वायरस या इससे जुड़े लक्षण दिख रहे हैं। चिकित्सक लोगों को वायरस से बचने के लिए विशेष एहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं।

सीजनल फ्लू का एक स्वरूप एच3एन2 का खतरा धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। अस्पतालों में खांसी, बुखार, नाक बंद, जुखाम और गले में दर्द के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। मौसम में बदलाव के कारण वायरस तेजी से लोगों की इम्युनिटी को कमजोर कर रहा है। चिकित्सकों की माने तो वायरस के कारण आने वाला बुखार सामान्यत: 3 से 4 दिन रहता है। लेकिन कुछ केस में 6 से 7 दिन में भी बुखार ठीक नहीं हो रहा है।

मरीजों में बुखार टूटने के बाद खांसी शुरू होती है और यह लंबे समय तक रहती है। सर्दी-खांसी के मरीजों से दूरी बनाये रखने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा भीड़ में मास्क का उपयोग करने से ही वायरस की चपेट में आने से बचा जा सकता है।

बता दें कि हल्द्वानी में एच3एन2 इंफ्लूएंजा वायरस के दो मरीज मिले हैं। दोनों मरीज एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। राजकीय मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी विभाग में जांच के दौरान सात मार्च को दोनों मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई थी। इससे स्वास्थ्य महकमे और लोग में हड़कंप मचा है।

 

ताजा समाचार

कासगंज जिले की तीनों विधानसभाओं पर मतदान प्रक्रिया शुरू, डीएम-एसपी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
लखनऊ: दबंगई के बल पर बुजुर्ग के फ्लैट पर जमाया कब्जा, पीड़ित ने विभूतिखंड थाने में दर्ज कराई एफआईआर
लखनऊ: रुपयों के विवाद में मजदूर के सिर पर पट्टरे से हमला, दुबग्गा पुलिस ने हमलावरों पर दर्ज की एफआईआर
Fatehpur: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला, मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक में लगाई आग
लखनऊ: ठेकेदार ने परिचित पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप, पुलिस आयुक्त ने निर्देश पर तालकटोरा पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
लखनऊ: संदिग्ध परिस्थितियों ने मरणासन्न हालत में मिला छात्र, कृष्णानगर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों पर दर्ज की एफआईआर