संभल: बेटे ने बेरहमी से गला काटकर ले ली मां की जान, गिरफ्तार
नखासा थाना इलाके के सलारपुर गांव में हुई वारदात, नशा करने का आदी बताया जा रहा है आरोपी
संभल, अमृत विचार। नशा के आदी बेटे ने रात को वृद्ध मां की गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद बड़े भाई को फोन पर बताया कि किसी ने मां की हत्या कर दी है। पुलिस ने हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
नखासा थाना क्षेत्र के गांव सलारपुर में सोमवार की रात 70 वर्षीया भूरी अपने घर में सो रही थी। छोटा बेटा भूरा भी पास में सोया रहा था जबकि बड़ा बेटा मुबारिक दूसरे घर में था। देर रात भूरा ने बड़े भाई मुबारिक को फोन करके बताया कि किसी ने मां की हत्या कर दी है। मुबारिक व आसपास के लोग पहुंचे तो भूरी का शव कमरे से दूर बकरी बांधने की जगह पड़ा था। बेरहमी से गर्दन काटकर भूरी की हत्या की गई थी।
वहीं हड़बड़ाये भूरा को देख भाई व अन्य लोग समझ गये कि उसने ही मां की जान ली है। मुबारिक ने बताया कि छोटा भाई मां को जगा कर कमरे से बाहर बकरी बांधने वाली जगह पर ले गया और छुरी से उसकी गर्दन काट दी। हत्या की जानकारी मिलने पर नखासा कोतवाल योगेश कुमार के साथ ही सीओ संतोष कुमार भी मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया। कोतवाल ने बताया कि मुबारिक ने छोटे भाई भूरा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। भूरा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: जौहर शोध संस्थान की इमारत पर प्रशासन ने लिया कब्जा, आरपीएस सील
