हल्द्वानी: छात्र-छात्राओं को नेशनल स्कॉलरशिप का लाभ

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

एमबीपीजी के बीएड विद्यार्थियों ने समाज कल्याण विभाग के निदेशक से की मुलाकात

हल्द्वानी, अमृत विचार। समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित नेशनल स्कॉलरशिप प्रोग्राम का लाभ छात्र-छात्राओं को नहीं मिल पा रहा है। इसको लेकर कुछ छात्र-छात्राओं ने बुधवार को समाज कल्याण विभाग के निदेशक आशीष भटगाई से मुलाकात की और स्कॉलरशिप दिलाने की मांग की। 

छात्र-छात्राओं ने कहा कि उन्होंने नेशनल स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन किया था लेकिन उनको इसका लाभ नहीं मिल पाया है। उन्होंने बताया कि जब कोई इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करता है तो संबंधित कॉलेज, स्कूल या अन्य संस्थान के पैनल की तरफ से लाभार्थी को एफिलिएशन लेटर प्रदान किया जाता है, जिसके बाद उसे इस स्कॉलरशिप का लाभ मिलता है।

छात्र-छात्राओं ने बताया कि 12 मार्च को आवेदन करने की अंतिम तिथि थी लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी उनको अभी तक एफिलिएशन लेटर प्राप्त नहीं हुआ है। उल्लेखनीय है की नेशनल स्कॉलरशिप प्रोग्राम से संबद्ध बोर्ड, विश्वविद्यालय व अन्य संस्थानों के छात्र-छात्राओं को इस योजना का लाभ मिलता है। 

 

संबंधित समाचार