हल्द्वानीः पेंशन और डीए में वृद्धि की मांग को लेकर किया प्रदर्शन, पीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा

हल्द्वानीः पेंशन और डीए में वृद्धि की मांग को लेकर किया प्रदर्शन, पीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा

हल्द्वानी, अमृत विचार। पेंशन, डीए वृद्धि और मेडिकल सुविधा का लाभ न मिलने के विरोध में बुधवार को केंद्रीय राष्ट्रीय संघर्ष समिति ने जजी कोर्ट के सामने स्थित भविष्य निधि संगठन कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन में एफसीआई, एचएमटी, वन विभाग लालकुआं, पल्प एंड पेपर मिल, यूसीएफ सोयाबीन फैक्ट्री, उत्तराखंड परिवहन निगम, केएमवीएन और अन्य विभागों से सेवानिवृत्त कर्मी टनकपुर, बाजपुर, रुद्रपुर, काशीपुर, भवाली, रानीखेत, नैनीताल, लालकुआं, किच्छा, चंपावत आदि क्षेत्रों से पहुंचे। 

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि समिति 2017 से लगातार अपनी मांगों के लिए संघर्ष कर रही है। पूर्व में समिति ने केंद्रीय वित्त मंत्री, श्रम मंत्री, राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह और प्रधानमंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराया था लेकिन उनके आश्वासन देने के बावजूद समस्याओं का हल नहीं हो पाया। प्रदर्शन में देशभर में लगभग दो सौ स्थानों पर रास्ता रोको आंदोलन किया गया।

समिति पदाधिकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के माध्यम से प्रधानमंत्री को पत्र भेजा। प्रदर्शन कर रहे लोगों में संयोजक जगत सिंह डोबाल, वन विभाग के पान सिंह, कैलाश गुरुरानी, रमेश चंद्र, सत्यप्रकाश गोस्वामी और एफसीआई के महाराज सिंह, गिरीश शर्मा, पूरन सिंह नेगी, मोहन खंडवाल, आनंद बल्लभ बृजवासी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

जगत सिंह डोबाल ने कहा कि 26 मार्च को देहरादून में होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन में सभी को सम्मिलित होने का संकल्प लेना होगा। देहरादून में होने वाले सम्मेलन की अध्यक्षता समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक राऊत करेंगे।

यह भी पढ़ें- रुद्रपुरः पिता ने हदें की पार, 10 साल की बच्ची के साथ किया घिनौना कृत्य, रिपोर्ट दर्ज