आंध्र प्रदेश विधानसभा : वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 2.79 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

अमरावती (आंध्र प्रदेश)। आंध्र प्रदेश के वित्त मंत्री बुग्गना राजेंद्रनाथ ने यहां विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए राज्य का 2,79,279 करोड़ रुपये का बजट बृहस्पतिवार को पेश किया। बजट में प्रत्यक्ष लाभ योजनाओं (डीबीटी) के लिए कुल 54,228 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

ये भी पढ़ें - Covid 19 : सावधान ! देश में चार महीने के बाद कोरोना के 700 से ज्यादा नए मामले

इसमें 21,435 करोड़ रुपये वाईएसआर पेंशन कानुका के लिए, 4,020 करोड़ रुपये वाईएसआर रिथु भरोसा के लिए, 2,842 करोड़ रुपये जगनन्ना विद्या देवेना और 2,200 करोड़ रुपये जगनन्ना वसती देवेना के लिए आवंटित किए गए हैं। बजट में 15,882 करोड़ रुपये का प्रावधान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के लिए किया गया है।

मूल्य स्थिरता कोष के लिए 3,000 करोड़ रुपये, मानाबाड़ी नेदु-नेदु के लिए 3,500 करोड़ रुपये और पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास के लिए 15,873 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। सामुदायिक कल्याण के क्षेत्र में वित्त मंत्री ने कापु कल्याण के लिए 4,887 करोड़ रुपये और अल्पसंख्यक कल्याण के लिए 4,203 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इसी तरह, गरीबों के लिए आवास के लिए 5,600 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

ये भी पढ़ें - MP : युवती की मौत पर हंगामा, गोलीबारी और पथराव में एक युवक की मौत, 20 पुलिसकर्मी घायल 

संबंधित समाचार