पंजाबी अभिनेता Aman Dhaliwal पर जिम में हुआ हमला, फिल्म जोधा अकबर में कर चुके है काम

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। फिल्म जोधा अकबर में काम कर चुके पंजाबी अभिनेता अमन धालीवाल पर अमेरिका में चाकू से हमला किया गया है। इस हमले में धालीवाल गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी आसपास के लोगों से पानी मांग रहा है, अमन की गर्दन पर चाकू है। क्षण भर बाद, अभिनेता आरोपी को जमीन पर गिरा देता है। हमले की यह घटना सुबह करीब 9:20 बजे हुई, पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय की बॉलीवुड फिल्म जोधा अकबर में काम कर चुके पंजाबी अभिनेता अमन धालीवाल पर अमेरिका के एक जिम में हमला किया गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी आसपास के लोगों से पानी मांग रहा है, अमन की गर्दन पर चाकू है। क्षण भर बाद, अभिनेता आरोपी को जमीन पर गिरा देता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना उस वक्त हुई जब अमन जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे, आरोपी ने चाकू निकालकर अन्य लोगों को धमकाया। एक रिपोर्ट के अनुसार, धालीवाल, जो वर्तमान में अस्पताल में भर्ती हैं, उनके शरीर पर चोटों और निशान हैं। खबरों के मुताबिक घटना के बाद पुलिस को बुलाया गया और आरोपी को उनके हवाले कर दिया गया। यह घटना अमेरिका के 3685 ग्रैंड ओक्स स्थित प्लैनेट फिटनेस जिम में हुई।

ये भी पढ़ें:- टीवी ऐक्ट्रेस Shivangi Joshi अस्पताल में भर्ती, Kidney में हुआ Infection, खुद बताया अब कैसा है हाल

 

संबंधित समाचार