गोंडा: किराना व्यवसायी से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, चार बदमाश गिरफ्तार
गोंडा, अमृत विचार। कोतवाली देहात क्षेत्र के सिसऊर अंदूपुर के पास छह दिन पहले हुई 4.50 लाख रुपये के लूट की वारदात का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आठ बदमाशों में से चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने 1.64 लाख रुपये, सेंट्रो कार, बाइक व दो अवैध तमंचा बरामद किया है। चार अन्य बदमाशों की तलाश में पुलिस टीमें लगाई गई हैं।
धानेपुर थाना क्षेत्र के कस्बा बग्गी रोड के पास पांडे बाजार में किराने की दुकान करने वाले चंद्र प्रकाश पांडेय से बीते शुक्रवार की दोपहर कार सवार बदमाशों ने ₹4.50 लाख लूट लिया था और फरार हो गए थे। बदमाशों के साथ छीना झपटी में चंद्र प्रकाश को चोट भी लगी थी। बताया जा रहा है कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों का एक सहयोगी उसींपों में सवार था जिसमें किराना व्यापारी बैठा था।

वारदात की सूचना पर सीओ नगर लक्ष्मीकांत गौतम, नगर कोतवाल राकेश सिंह, देहात कोतवाल महेंद्र प्रताप सिंह, एसओजी प्रभारी संतोष कुमार सिंह, धानेपुर एसओ ब्रम्हानंद सिंह, सालपुर चौकी प्रभारी नीरज सिंह व सर्विलांस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की थी। बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने देहात कोतवाली पुलिस के साथ एसओजी, सर्विलांस व धानेपुर पुलिस को लगाया था।
गुरुवार को पुलिस ने इस लूट कांड का भांडाफोड़ करते हुए वारदात में शामिल चार बदमाशों को धर दबोचा। पकड़े गये सभी बदमाश धानेपुर थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवों के हैं। सीओ क्राइम लक्ष्मीकांत गौतम ने इस वारदात का खुलासा करते हुए बताया घटना को अंजाम देने में कुल आठ बदमाशों के शामिल होने की पुष्टि हुई है। जिसमें से चार बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं।
पकड़े गए बदमाशों में अलफनगर रूद्रगढ नौसी के रहने वाला चंद्रशेखर, लालक मोफिया का राम मनोहर, अडबडहा उज्जैनी कला का नीलेश वर्मा व परौती लाल उज्जैनी कला की संदीप वर्मा शामिल हैं। आरोपियों के पास से पुलिस ने लूटी गई धनराशि में से 1.64 लाख रुपये बरामद किया है। इसके अलावा वारदात में प्रयोग की गई सेंट्रों कार, पल्सर बाइक व दो अवैध तमंचा भी बरामद किया गया है।

वारदात में शामिल चार बदमाश अभी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में देहात कोतवाल महेंद्र प्रताप सिंह, धानेपुर थानाध्यक्ष ब्रम्हानंद सिंह व एसओजी प्रभारी संतोष सिंह शामिल रहे। पुलिस अधीधक आकाश तोमर ने घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया है।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: अविवि का 27वां दीक्षांत समारोह कल, कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
